उत्तराखंड के सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मिलेगा मुफ्त वाई-फाई, मुख्यमंत्री ने की सेवा की शुरुआत
उत्तराखंड के सभी सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी और स्टाफ बेहतर इंटरनेट कनेक्टिवीटी के लिए मंगलवार से मुफ्त हाई स्पीड वाई-फाई (Wi-Fi) सेवा का लाभ उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को इस सेवा का शुभारम्भ कर दिया। इसके साथ ही उत्तराखंड ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। सेवा के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'डिजिटल इंडिया' पहल की दिशा में एक बड़ा कदम है।
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाएगा मुफ्त वाई-फाई- रावत
मुख्यमंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में इंटरनेट कनेक्टिविटी छात्रों की शिक्षा में बड़ी भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री ने इस सेवा की शुरुआत सोमवार को आयोजित राज्य के स्थापना दिवस से एक दिन पहले की है। राज्य सरकार ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए कई प्रमुख परियोजनाओं की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मुफ्त वाई-फाई सुविधा की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री रावत ने प्रदेशवासियों को इस मामले में देश का पहला राज्य बनने पर बधाई दी और कहा कि युवाओं के लिए यह सुविधा वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के माध्यम से प्रदेश के छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत कुछ हासिल कर चुके महान विद्वान लोगों से भी ज्ञान अर्जित कर सकेंगे और जीवन में सफलता की ओर बढ़ सकेंगे।
प्राचीन से अर्वाचीन को जोड़ने की है पहल- रावत
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनका प्रयास प्रदेश के युवाओं को सिर्फ स्वयं रोजगार प्राप्त करने लायक बनाना न होकर अन्य लोगों को रोजगार देने लायक बनाना है। यह सरकार द्वारा प्राचीन से अर्वाचीन को जोड़ने की एक साकार पहल है।
प्रदेश के दो लाख से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा सेवा का लाभ
बता दें कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को समर्पित इंटरनेट लीज लाइन के माध्यम से हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान कर रही है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश के सभी 106 कॉलेज और पांच यूनिवर्सिटी को इससे जोड़ा जाएगा। इससे इन कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो लाख से अधिक विद्यार्थियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
उत्तराखंड सरकार ने मनाया 21वां स्थापना दिवस
उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को प्रदेश का 21वां स्थापना दिवस मनाया। उत्तराखंड को 9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग कर नया राज्य बनाया गया था। देहरादून में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री रावत ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने, किसानों को मजबूत करने और राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के विकास के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने एक अन्य वीडियो में कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है।
हाल ही के वर्षों में तेजी से हुआ उत्तराखंड का विकास- रावत
मुख्यमंत्री रावत ने कहा, "राज्य के विकास के लिए 21 साल कोई ज्यादा लंबा समय नहीं है, लेकिन यह इतना कम समय भी नहीं है कि हम चीजों का जायजा लें और यह तय करें कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं।" उन्होंने कहा, "पिछले सालों के विकास को देखते हुए मैं यह जरूर कह सकता हूं कि हाल के वर्षों में उत्तराखंड का तेजी से विकास हुआ है और लगातार हो रहा है।"
मुख्यमंत्री ने टिहरी झील पर बने डोबरा-चांठी पुल का भी किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री रावत ने सोमवार को स्थापना दिवस पर राज्य के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। इसी तरह रविवार को उन्होंने टिहरी झील पर बने भारत के सबसे लंबे मोटरेबल सिंगल-लेन पुल डोबरा-चांठी पुल का भी उद्घाटन किया था। पुल का निर्माण कार्य 2006 में शुरू हुआ था, हालांकि, कई रुकावटों के कारण परियोजना में देरी हुई। इसके अलावा उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक पर्वत बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।