भारत में होगी PUBG मोबाइल की वापसी, नए अवतार में आएगा गेम
PUBG मोबाइल नए अवतार में भारत में वापसी करने को तैयार है। इसकी पैरेंट कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने गुरुवार को यह घोषणा की है। बीते सप्ताह भी ऐसी खबरें आई थीं कि दक्षिण कोरियाई कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इंटरनेट मार्केट में वापसी की योजना बना रही है। यह गेम विशेष तौर पर भारत के लिए बना होगा। हालंकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह गेम लॉन्च कब होगा। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
भारत में लगभग 740 करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी
इसके साथ ही कंपनी ने भारत में लगभग 740 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह निवेश लोकल वीडियो गेम, ईस्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और IT इंडस्ट्रीज इकोसिस्टम तैयार करने के लिए होगा। कंपनी भारत में 100 से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखेगी। PUBG कॉर्पोरेशन ने बयान जारी कर बताया कि वह भारत में ईस्पोर्ट्स इवेंट्स होस्ट करेगी, जिसमें सबसे बड़े टूर्नामेंट खेले जाएंगे और बड़ी ईनामी राशि होगी।
PUBG कॉर्पोरेशन ने चाइनीज कंपनी से तोड़ा रिश्ता
भारत ने पिछले कुछ महीनों में PUBG मोबाइल और टिक-टॉक ऐप समेत चाइनीज कंपनियों से जुड़ी 200 से ज्यादा ऐप्स बैन की हैं। भारत सरकार का कहना था कि ये ऐप देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए खतरा बनी हुई थी और उसे इस संबंध में कई शिकायतें भी मिली हैं। भारत सरकार की इन शिकायतों को दूर करते हुए PUBG मोबाइल ने चाइनीज इंटरनेट कंपनी टेनसेंट से अपने रिश्ते खत्म कर लिए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के साथ हुआ PUBG कॉर्पोरशन का समझौता
टेनसेंट भारत समेत कई देशों में PUBG मोबाइल की पब्लिशर है। PUBG मोबाइल ने माइक्रोसॉफ्ट से हाथ मिलाया है। कंपनी ने पिछले हफ्ते बताया कि वह PUBG मोबाइल से जुड़े डाटा को माइक्रोसॉफ्ट के पास शिफ्ट कर रही है।
बैन लगने से पहले PUBG मोबाइल के थे 5 करोड़ मंथली यूजर्स
गुरुवार को जारी बयान में कंपनी ने कहा कि भारतीय गेमर्स के डाटा की प्राइवेसी और सिक्योरिटी सबसे महत्वपूर्ण है। कंपनी ने कहा कि नियमित तौर पर डाटा स्टोरेज सिस्टम का ऑडिट और वेरिफिकेशन करती रहेगी, ताकि किसी तरह की चिंताएं न रहें। सितंबर में बैन लगने से पहले PUBG मोबाइल के भारत में 5 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स थे। विशेषज्ञों का कहना है कि PUBG ने भारत में ऑनलाइन गेमिंग का पूरा परिदृश्य बदल दिया था।