
गूगल मीट में मिले AR मास्क्स और डुओ-स्टाइल फिल्टर्स जैसे कई फीचर्स
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल की वीडियो कॉलिंग सर्विस गूगल मीट में ढेरों नए फीचर्स दिए गए हैं, जिससे वीडियो कॉलिंग और मीटिंग का अनुभव मजेदार हो जाएगा।
गूगल मीट में ढेरों नए वीडियो फिल्टर्स, इफेक्ट्स और ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) मास्क्स शामिल किए गए हैं।
नए फीचर्स का इस्तेमाल यूजर्स iOS और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म्स पर पर्सनल कॉलिंग के लिए कर पाएंगे।
बीते दिनों कंपनी ने गूगल मीट के इंटरफेस में बदलाव से जुड़ी जानकारी भी यूजर्स को दी थी।
ट्वीट
कंपनी ने ट्वीट में दी जानकारी
गूगल ने बीते दिनों एक ट्वीट में गूगल मीट ऐप को दिए गए नए फीचर्स की जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर सबसे नीचे दाईं ओर दिए गए स्पार्कल आइकन पर टैप करने पर नए इफेक्ट्स दिखेंगे।
यूजर्स के सामने खुलने वाले कैरोसल में ढेर सारे अलग-अलग इफेक्ट्स से लेकर कलर फिल्टर्स और कुछ एनिमेटेड AR फेक इफेक्ट्स भी शामिल होंगे।
इनकी मदद से वीडियो कॉलिंग पहले से ज्यादा मजेदार हो जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
Add cats, astronauts, jellyfish and more to your Meet calls. New filters, masks and effects are now available for Meet on Android and iOS. Try it today → https://t.co/DDSvWFxDG8 pic.twitter.com/hylhsCcUuj
— Google (@Google) July 7, 2021
अंतर
पर्सनल अकाउंट्स के लिए मिले फीचर्स
नए विकल्प यूजर्स को पर्सनल जीमेल अकाउंट्स के लिए दिए गए हैं, वहीं वर्कस्पेस यूजर्स के लिए मीटिंग्स के दौरान प्रोफेशनल रहना ज्यादा जरूरी है।
यही वजह है कि वर्कस्पेस यूजर्स को बैकग्राउंड ब्लर करने या फिर वर्चुअल बैकग्राउंड लगाने जैसे सीमित विकल्प ही दिए गए हैं।
कंपनी कई प्रोफेशनल फीचर्स गूगल वर्कस्पेस से जुड़े उन यूजर्स को देती है, जो पेड सेवाएं इस्तेमाल करते हैं।
फ्री अकाउंट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इनमें से कुछ फीचर्स दिए जाते हैं।
बदलाव
पर्सनल कॉल्स करने वालों के लिए फीचर
नए वीडियो इफेक्ट्स फीचर्स के साथ साफ हो गया है कि गूगल मीट इंटरप्राइज और बिजनेस यूजर्स को टागरेट करने के अलावा सामान्य यूजर्स के लिए भी फीचर्स ला रही है।
गूगल की ओर से दिए गए नए फीचर्स पर्सनल कॉलिंग करने वालों के लिए आए हैं, जिससे वे भी गूगल मीट सेवा का इस्तेमाल अपनी जरूरतों के लिए करें।
कंपनी ने पिछले साल सभी यूजर्स के लिए अपनी मीट सेवा फ्री में रिलीज कर दी थी।
UI
गूगल मीट के इंटरफेस में दिखेंगे बदलाव
हाल ही में गूगल मीट के हैंड-रेजिंग फीचर और लाइव कैप्शंस में भी बदलाव किए गए हैं।
इसके अलावा रीफ्रेश्ड गूगल मीट यूजर्स इंटरफेस आने के बाद टीचर्स उनकी प्रेजेंटेशंस और स्टूडेंट्स को एकसाथ देख सकेंगे।
गूगल ने बताया है कि टीचर्स चाहें तो अपनी प्रेजेंटेशन अनपिन कर पाएंगे या फिर सेल्फ-फीड को मिनिमाइज कर ज्यादा स्टूडेंट्स को देख पाएंगे।
कंपनी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स का चेहरा स्क्रीन पर दिखाने की है।
फायदा
सेवाओं को कोविड-19 का फायदा मिला
साल 2020 में कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया पर असर डाला और लोगों को घर से काम और पढ़ाई करने की आदत डालनी पड़ी।
इसके लिए ढेरों वीडियो कॉलिंग सर्विसेज का जमकर इस्तेमाल किया गया और गूगल डुओ (Duo) और मीट (Meet) भी इनमें शामिल हैं।
वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ में भी कंपनी ने डूडल ऑन वीडियो कॉल्स और नए AR फिल्टर्स जैसे फीचर्स दिए।
ऐसे ही फीचर्स को अब गूगल मीट का हिस्सा बनाया गया है।