टेलीग्राम को बड़ा अपग्रेड, 1,000 लोगों को एकसाथ कर सकेंगे ग्रुप वीडियो कॉल
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम में ढेर सारे नए फीचर्स दिए जा रहे हैं और इसकी मदद से अब ग्रुप वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है। मौजूदा वीडियो कॉलिंग फीचर को ऐप की ओर से बड़ा अपग्रेड दिया गया है और अब एकसाथ 1,000 यूजर्स तक को ग्रुप वीडियो कॉल का हिस्सा बनाया जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स वीडियो मेसेजेस भी भेज पाएंगे और वीडियो कॉल्स के दौरान स्क्रीन शेयरिंग का विकल्प भी उन्हें दिया जाएगा।
व्हाट्सऐप के मुकाबले बेहतर फीचर्स
साल 2021 की शुरुआत में व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी सामने आई थी, जिसके बाद टेलीग्राम यूजर्स तेजी से बढ़े हैं। प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का विकल्प बनकर उभरा है और लगातार नए फीचर्स शामिल कर रहा है। टेलीग्राम ऐप में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो व्हाट्सऐप में नहीं मिलते। वहीं, व्हाट्सऐप ने भी प्लेबैक स्पीड जैसे कुछ टेलीग्राम फीचर्स अपनी ऐप में शामिल किए हैं। वीडियो कॉलिंग से जुड़े नए फीचर्स भी व्हाट्सऐप के मुकाबले बड़ा अपग्रेड हैं।
पार्टिसिपेंट्स शेयर कर सकेंगे अपनी स्क्रीन
टेलीग्राम ने कहा कि यह वीडियो कॉल लिमिट तब तक बढ़ाना चाहती है, जब तक धरती के सारे लोग ग्रुप कॉल का हिस्सा ना बनें। कंपनी ने ऐप को पावरफुल वीडियो कॉलिंग फीचर दिया है और 1,000 तक पार्टिसिपेंट्स को ग्रुप कॉल में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा गुप कॉल में 30 पार्टिसिपेंट्स अपने कैमरा के अलावा स्क्रीन का वीडियो भी शेयर कर पाएंगे। ऑनलाइन लेक्चर, सेमिनार और ऑनलाइन कॉन्सर्ट टेलीग्राम पर आयोजित किए जा सकेंगे।
कंपनी ने अपडेट किया वीडियो मेसेजेस फीचर
टेलीग्राम ने मेसेजिंग ऐप में मिलने वाले वीडियो मेसेजेस फीचर को भी अपडेट किया है। ऐप ने बताया कि बिना कोई वीडियो अपनी गैलरी में सेव किए या वीडियो कॉल किए यूजर्स आसपास दिख रही चीजें या कोई मेसेज इस फीचर के साथ शेयर कर सकते हैं। वीडियो मेसेजेस फीचर के लिए यूजर्स को चैट बॉक्स में दिख रहे रिकॉर्डिंग बटन पर टैप करना होगा और सीधे मेसेज कॉन्टैक्ट्स को भेजा जा सकेगा।
बदल सकेंगे वीडियो प्लेबैक स्पीड
टेलीग्राम ऐप में भेजे जाने वाले वॉइस नोट्स जल्दी सुनने हों तो उनकी प्लेबैक स्पीड बदली जा सकती है और यही विकल्प वीडियोज के साथ भी मिलेगा। ऐप के मीडियो प्लेयर में अब 0.5x, 1.5x और 2x प्लेबैक स्पीड्स का विकल्प दिया जाएगा। फुलस्क्रीन वीडियो देखते वक्त iOS यूजर्स को तीन डॉट्स पर टैप करने पर यह विकल्प मिलेगा। वहीं, एंड्रॉयड यूजर्स 2x बटन होल्ड करने के बाद ऐसा कर सकेंगे।
साउंड के साथ कर पाएंगे स्क्रीन-शेयरिंग
खास बात यह है कि टेलीग्राम यूजर्स अब वन-ऑन-वन कॉल्स के दौरान अपनी डिवाइस की स्क्रीन शेयर कर पाएंगे और सिर्फ वीडियो ही नहीं, साउंड भी ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा। यानी कि अगर आप कोई फिल्म या गाना देख रहे हैं और उसे अपने दोस्त के साथ देखना चाहते हैं तो नए टेलीग्राम फीचर के साथ ऐसा किया जा सकता है। वीडियो कॉलिंग स्क्रीन पर यूजर्स को इस फीचर से जुड़े कंट्रोल्स दिए जाएंगे।