क्रोम ब्राउजर में नए फीचर्स ट्राई करना होगा आसान, बदलाव कर रही है गूगल
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने क्रोम ब्राउजर यूजर्स के लिए नए फीचर्स ट्राई करने की प्रक्रिया आसान बना रही है। कंपनी ने वेब ब्राउजर के लिए एक नया फीचर डेव चैनल पर लॉन्च किया है, जिसे क्रोम लैब्स फॉर क्रोमबुक्स नाम दिया गया है। इसके साथ ब्राउजर में होने वाले बदलावों और मिलने वाले नए फीचर्स को टेस्ट करना आसान हो जाएगा। दरअसल, यह स्पेस यूजर्स को वे फीचर्स आजमाने का विकल्प देता है, जिनकी टेस्टिंग की जा रही है।
ऐसे ऐक्सेस कर पाएंगे नए फीचर्स
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रोम लैब्स के साथ यूजर्स को उन फीचर्स का ऐक्सेस बाकियों से पहले मिल जाएगी, जिनकी टेस्टिंग की जा रही है। गूगल की ओर से इंट्रोड्यूस किया गया फीचर ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को 'chrome://flags/#chrome-labs' पर जाकर फ्लैग को टॉगल करना होगा। एक बार इस बटन को टॉगल करने के बाद यूजर्स को क्रोम टूलबार में एड्रेस बार के पास एक बीकर आइकन बना दिखेगा।
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे खास फीचर्स
एक बार इनेबल करने के बाद यूजर्स के लिए क्रोम लैब्स पॉप-अप ओपेन करेगा, जिसमें फीचर्स के लिए टॉगल बटन दिए जाएंगे। फिलहाल, क्रोम लैब्स विकल्प चुनने पर यूजर्स को दो नए फीचर्स रीडिंग लिस्ट और टैब सर्च इस्तेमाल करने का विकल्प दिखाया जा रहा है। यूजर्स आने वाले वक्त में इससे ज्यादा फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। कोई भी ऑप्शन प्रॉम्प्ट बदलने पर वेब ब्राउजर रीलॉन्च हो जाता है, जिससे किए गए बदलाव लागू हो सकें।
क्या सभी क्रोम यूजर्स को मिलेगा क्रोम लैब्स?
सर्च इंजन कंपनी की योजना क्रोम लैब्स को लेकर क्या है, इससे जुड़ी जानकारी फिलहाल साफ नहीं है। क्रोम लैब्स फीचर सभी गूगल क्रोम यूजर्स को दिखाया जाएगा या फिर केवल इसके लिए इनरोल करने वाले यूजर्स को सर्वर-साइड अपडेट में मिलेगा, गूगल ने साफ नहीं किया है। फिलहाल, नया फीचर केवल कंपनी के डेस्कटॉप बेस्ड प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है और ब्राउजर के मोबाइल वर्जन में नहीं दिया गया है।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आएगा खास फीचर्स
बीते दिनों क्रोम यूजर्स के लिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी एक नया अपडेट रोलआउट किया गया है इसमें मिलने वाले फीचर की मदद से यूजर्स बिना कोई वेबपेज ओपेन किए उसका प्रिव्यू देख पाएंगे। नया 'प्रिव्यू पेज' ऑप्शन कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के हिस्से के तौर पर दिख रहा है। मेन्यू किसी लिंक पर लॉन्ग-प्रेस करने पर दिखने लगता है। इसके साथ यूजर्स किसी वेबपेज का प्रिव्यू देखने के बाद तय कर पाएंगे कि उन्हें अगले पेज पर जाना है या नहीं।
कम रैम इस्तेमाल करेगा ब्राउजर
गूगल क्रोम से जुड़ी एक बात यूजर्स को परेशान करती है कि यह ढेर सारा रैम स्पेस इस्तेमाल करता है। गूगल 'पार्टिशनएलोक-एवरीवेयर' सपोर्ट नए अपडेट में लेकर आ सकती है, जिसकी मदद से ब्राउजर कम रैम इस्तेमाल करते हुए फास्ट परफॉर्मेंस देगा।