
नासा के रोवर ने खींची सनस्पॉट की तस्वीर, सौर तूफान को लेकर जारी हुआ अलर्ट
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा के पर्सिवरेंस रोवर ने सूर्य पर मौजूद एक विशाल सनस्पॉट की तस्वीर खींची है।
यह सनस्पॉट पृथ्वी की ओर घूम रहा है, जिससे सौर तूफान आने की संभावना कई गुना बढ़ गई है।
अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेस वेदर के अनुसार, मंगल ग्रह पर तैनात पर्सिवरेंस रोवर के जरिये सूर्य के विपरीत दिशा से आने वाले सनस्पॉट की सूचना कभी-कभी हमारे ग्रह से दिखाई देने से एक हफ्ते पहले मिल जाती है।
तस्वीर
मास्टकैम-Z खींचता है तस्वीर
पर्सिवरेंस रोवर पर मास्टकैम-Z उपकरण सनस्पॉट की तस्वीर को खींचता है।
नासा की वेबसाइट के अनुसार, मास्टकैम-Z की प्राथमिक भूमिका हाई-डेफिनिशन वीडियो, पैनोरमिक रंगीन तस्वीरों और मंगल ग्रह के इलाके और वायुमंडलीय घटनाओं दोनों की 3D तस्वीरें खींचना है।
इस सनस्पॉट में अगर आने वाले दिनों में विस्फोट होता है तो इससे बड़ी मात्रा में कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड उत्पन्न होगा, जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा सकता है।
खतरा
सौर तूफान से क्या खतरा?
CME क्लाउड के पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराने के कारण पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान आ सकता है।
सौर तूफान के कारण अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट्स को भारी नुकसान पहुंच सकता है, जिससे GPS, इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क जैसी सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी का तूफान सबसे हल्का और G5-श्रेणी का तूफान सबसे शक्तिशाली होता है।