सूर्य पर दिखे 2 नए सनस्पॉट, पृथ्वी पर सौर तूफान आने की जताई जा रही संभावना
नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के जियोस्टेशनरी ऑपरेशनल एन्वायरनमेंटल सैटेलाइट ने सूर्य पर सनस्पॉट AR3310 और AR3311 नामक 2 नए सनस्पॉट का पता लगाया है। स्पेस वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्य पर मौजूद इन दोनों सनस्पॉट में जल्द विस्फोट होने की संभावना है, जिसके कारण X-क्लास सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है। इस सोलर फ्लेयर के कारण दुनिया के कई हिस्सों में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना भी करना पड़ सकता है।
पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
सनस्पॉट में विस्फोट के कारण जल्द ही पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान आने की भी संभावना है। पृथ्वी से टकराने वाला एक शक्तिशाली सौर तूफान सैटेलाइटों को नुकसान पहुंचा सकता है। GPS, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट कनेक्टिविटी को बाधित कर सकता है। यह पावर ग्रिड की विफलता का कारण बन सकता है और यहां तक कि जमीन पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी प्रभावित कर सकता है। वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1-G5 तक 5 श्रेणियों में बांटा है।