सौर तूफान के कारण दुनिया के कुछ हिस्सों के आकाश में दिखाई दिया रंगीन प्रकाश
क्या है खबर?
पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में 19 मई को एक दरार पैदा हो गई थी, जिसके कारण तेज सौर हवाएं हमारे ग्रह के वायुमंडल में प्रवेश कर गई।
इन सौर हवाओं ने एक G2-श्रेणी के सौर तूफान का रूप ले लिया, जिसके प्रभाव से अमेरिका के मिसौरी समेत कई राज्यों में लाल ऑरोरा (रंगीन प्रकाश) दिखाई दिया।
लाल ऑरोरा हरे रंग के ऑरोरा की तुलना में दुर्लभ होते हैं क्योंकि उन्हें उत्पन्न करने के लिए अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
अरोरा
इन क्षेत्रों में ज्यादा दिखाई देता है अरोरा
नासा के अनुसार, जब एक सौर तूफान पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराता है तो सौर कण हमारे ग्रह के वातावरण में मौजूद विभिन्न गैसों के साथ परस्पर क्रिया करते हैं।
इस दौरान ऑक्सीजन अणुओं और नाइट्रोजन अणुओं के टकराने और स्पेक्ट्रम के लाल हिस्से में प्रकाश आने के कारण ऑरोरा उत्पन्न होते हैं।
आकाश में दिखने वाले ज्यादातर ऑरोरा आइसलैंड में रिक्जेविक और नॉर्वे में स्वालबार्ड जैसे स्थानों पर दिखाई पड़ते हैं।