
आज पृथ्वी से टकरा सकता है C-श्रेणी का सोलर फ्लेयर, जानिए इसका प्रभाव
क्या है खबर?
पृथ्वी पर आज यानी 10 अप्रैल को C-श्रेणी के सोलर फ्लेयर के आने की संभावना जताई जा रही है।
US नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार, 9 अप्रैल को C-श्रेणी के 19 सोलर फ्लेयर्स का उत्पादन हुआ था, जो आज पृथ्वी पर अपना असर दिखा सकते हैं।
ये सभी सोलर फ्लेयर्स AR3272 नामक सनस्पॉट से उत्पन्न हुए हैं और इन सभी में एक सोलर फ्लेयर किसी M-श्रेणी के सोलर फ्लेयर से बस थोड़ा ही कमजोर था।
अन्य श्रेणी
X-श्रेणी और M-श्रेणी का भी आ सकता है सोलर फ्लेयर
स्पेसवेदर के अनुसार, आज पृथ्वी पर C-श्रेणी के सोलर फ्लेयर्स के आने की संभावना 95 प्रतिशत है।
इसके अतिरिक्त, M-श्रेणी सोलर फ्लेयर्स के आने की संभावना 30 प्रतिशत है और M-श्रेणी सोलर फ्लेयर्स के आने की संभावना 5 प्रतिशत है।
सौर तूफान और सोलर फ्लेयर्स के ग्रह के चुंबकीय क्षेत्र से टकराने पर रेडियो संचार और पावर ग्रिड प्रभावित होते हैं।
यह कई घंटों या दिनों के लिए बिजली और रेडियो ब्लैकआउट का कारण बन सकते हैं।