आज पृथ्वी पर आ सकता है शक्तिशाली सौर तूफान, NOAA ने जारी किया अलर्ट
इस महीने पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में एक दरार खुलने के कारण G2-श्रेणी का सौर तूफान उत्पन्न हुआ, जिसके कारण कुछ अमेरिकी राज्यों में आकाश में अरोरा (तेज रंगीन प्रकाश) देखने को मिला। अब सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट AR3311 में विस्फोट के कारण एक M-क्लास सोलर फ्लेयर्स उत्पन्न हुआ है। इस विस्फोट और सोलर फ्लेयर के कारण नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) द्वारा आज पृथ्वी पर एक सौर तूफान आने की संभावना जताई जा रही है।
सोलर फ्लेयर के कारण हुआ रेडियो ब्लैकआउट
सोलर फ्लेयर के प्रभाव के कारण बीते दिनों दुनिया के कुछ हिस्सों में 20 मेगाहर्ट्ज के नीचे के सिग्नल को नुकसान हुआ और लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा। NOAA के अनुसार, 21-23 मई के बीच पृथ्वी पर G1-श्रेणी के सौर तूफान के आने की संभावना है। बता दें, सौर तूफान पृथ्वी पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके प्रभाव से इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क और GPS समेत अन्य वायरलेस संचार सेवाएं बाधित हो सकती हैं।