सनस्पॉट AR3363 में विस्फोट से उत्पन्न हुआ M-श्रेणी सोलर फ्लेयर, आ सकता है सौर तूफान
सूर्य के दक्षिणी हिस्से में मौजूद सनस्पॉट AR3363 में आज सुबह सोलर फ्लेयर विस्फोट हुआ है। अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेसवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) ने इस घटना को रिकॉर्ड किया है। AR3363 में विस्फोट से उत्पन्न हुआ सोलर फ्लेयर M-श्रेणी का है। इस घटना से कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड भी निकला है, जो आने वाले दिनों में पृथ्वी से टकरा सकता है और एक बड़े सौर तूफान को जन्म दे सकता है।
सौर तूफान से खतरा
इस सौर तूफान के प्रभाव से प्रभावित क्षेत्र में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। इससे पावर ग्रिड और सैटेलाइट को भी नुकसान पहुंचने की संभावना होती है, जिससे बिजली से चलने वाले और संचार के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण ठप सकते हैं। बता दें, सौर तूफान को G1 से G5 तक 5 श्रेणियों में बांटा गया है, जिसमें G1-श्रेणी का तूफान हल्का और G5-श्रेणी का सबसे शक्तिशाली होता है।