Page Loader
पृथ्वी की तरफ सूर्य पर सक्रिय हैं 7 सनस्पॉट, कभी भी आ सकता है सौर तूफान
सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं (तस्वीर: नासा)

पृथ्वी की तरफ सूर्य पर सक्रिय हैं 7 सनस्पॉट, कभी भी आ सकता है सौर तूफान

Apr 14, 2023
11:14 am

क्या है खबर?

सूर्य के पृथ्वी के सामने वाले हिस्से में इस समय सनस्पॉट समूह सक्रिय हैं, जो कभी भी एक बड़े सौर तूफान का कारण बन सकते हैं। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के अनुसार, इस समय सूर्य पर AR3275, AR3279, AR3276, AR3277, AR3272, AR3273 और AR3278 नामक कुल 7 सनस्पॉट सक्रिय हैं। फिलहाल ये सभी सनस्पॉट स्थिर हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इनमें विस्फोट होने की आशंका है, जिसके कारण पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान आ सकता है।

खतरा

शक्तिशाली सौर तूफान से हो सकता है बड़ा नुकसान

वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है और इससे नुकसान की संभावना कम होती है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है। सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सकते हैं और अत्यधिक शक्तिशाली होने पर ये पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।