Page Loader
सनस्पॉट में हुआ विस्फोट, सौर तूफान को लेकर NOAA ने जारी किया अलर्ट 
सौर तूफान सैटेलाइट को नुकसान पहुंच सकता है (तस्वीर: नासा)

सनस्पॉट में हुआ विस्फोट, सौर तूफान को लेकर NOAA ने जारी किया अलर्ट 

May 23, 2023
12:50 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट AR3311 में विस्फोट के कारण पिछले हफ्ते एक X-क्लास सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ था। स्पेस वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सनस्पॉट AR3311 में एक बीटा-गामा-डेल्ट' चुंबकीय क्षेत्र है, जो मजबूत सोलर फ्लेयर्स के लिए ऊर्जा खर्च करता है। नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सनस्पॉट में विस्फोट के कारण आने वाले दिनों में एक M-क्लास और X-क्लास के सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है।

सौर तूफान

सोलर फ्लेयर के कारण पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान

सोलर फ्लेयर उत्पन्न होने के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड फैल जाएगा, जिसके कारण पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान आ सकता है। सौर तूफान के कारण सैटेलाइट को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क और GPS समेत कई अन्य वायरलेस संचार सेवाएं बाधित हो सकती हैं। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर सौर तूफान पावर ग्रिड और पृथ्वी पर मौजूद कई अन्य संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्रभावित कर सकता है।