नासा ने स्पेसवॉक को दी मंजूरी, अब ISS के बाहर अंतरिक्ष यात्री कर सकेंगे सैर
नासा सात महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के बाहर स्पेसवॉक फिर से शुरू करने वाला है, जो नवंबर के बीच में शुरू होगा। जानकारी के लिए बता दें कि 23 मार्च, 2022 को स्पेसवॉक रद्द कर दिया गया था, क्योंकि ESA (यूरोपियन स्पेस एजेंसी) के अंतरिक्ष यात्री मैथियास मौरर के हेलमेट में पानी की मात्रा सामान्य से अधिक पाई गई थी। स्पेस सूट की जांच के बाद पता चला था कि हार्डवेयर में कोई भी खराबी नहीं है।
क्या है स्पेसवॉक?
जब कोई अंतरिक्ष यात्री ISS से बाहर निकलकर किसी भी कारण से अंतरिक्ष में जाता है, तो उसे स्पेसवॉक कहते हैं। स्पेसवॉक पर जाते समय वे एक विशेष प्रकार का स्पेससूट पहनते हैं, जो उन्हें अंतरिक्ष में सुरक्षित रखता है। अंतरिक्ष में हवा न होने के कारण इन स्पेससूट के अंदर ही ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाती है, ताकि अंतरिक्ष यात्री जिंदा रह सकें। स्पेससूट अंतरिक्ष यात्री को सामान्य तापमान पर भी रखता है।
स्पेस सूट का खराब होना चिंताजनक
यह पहली बार नहीं हुआ था कि किसी अंतरिक्ष यात्री के हेलमेट में पानी की मात्रा मिली है। इसके पहले भी अंतरिक्ष एजेंसियों को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा है। जुलाई 2013 के दौरान ESA अंतरिक्ष यात्री लुका परमिटानों के साथ भी इस तरह की घटना हुई थी, जिसके बाद स्पेसवॉक को रद्द कर दिया गया था। अंतरिक्ष की यात्रा जोखिम भरी होती है, यहां छोटी से छोटी दुर्घटना मौत का कारण बन सकती है।
हेलमेट लीक होने की वजह से टालना पड़ा था स्पेसवॉक
23 मार्च को स्पेसवॉक के बाद अंतरिक्ष यात्री मैथियास मौरर द्वारा पहने गए हेलमेट में पानी मिला था, जिसकी वजह से स्पेसवॉक को रद्द करना पड़ा था। हेलमेट की पतली सहत में पानी की मात्रा 20 से 25 सेंटीमीटर थी, जो सामान्य से कई अधिक ज्यादा थी। नासा ने बिना देरी करते हुए मौरर के स्पेस सूट के कुछ हार्डवेयर और पानी के सैंपल के साथ रूसी सोयुज 65 स्पेसक्राफ्ट से जांच के लिए मंगवा लिए थे।
किन खामियों की वजह से मिला था पानी?
स्पेस एजेंसी की जांच रिपोर्ट से पता चला था कि हेलमेट में पानी का जमना लगातार परिश्रम यानी लगभग सात घंटे के भ्रमण के कारण हुआ है। इसके अलावा मौरर के स्पेस सूट की कूलिंग सेटिंग भी गलत पाई गई थी। नासा का दावा है कि उसने भविष्य में इस तरह के मुद्दों से निपटने के लिए नए शमन हार्डवेयर को विकसित और अपडेट कर दिए है। बता दें, अंतरिक्ष यात्री विभिन्न प्रोजेक्ट्स के कारण समय-समय पर स्पेसवॉक करते हैं।
स्पेसवॉक के दौरान मौरर इस योजना पर कर रहे थे काम
23 मार्च को मौरर भारतीय मूल के अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री राजा चारी के साथ थे, जब उन्होंने आखिरी स्पेसवॉक किया था। इस दौरान दोनों ISS में सोलर पैनलों को अपग्रेड कर रहे थे। अगले महीने इसी प्रोजेक्ट पर काम फिर से शुरू होगा।