क्या है ISRO का यंग साइंटिस्ट कार्यक्रम? छात्रों को मिलेगा अंतरिक्ष को समझने का मौका
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से स्कूली बच्चों के लिए 'यंग साइंटिस्ट कार्यक्रम, युविका' का आयोजन किया जाता है।
इस बार कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 20 मार्च से शुरू हो गए हैं। ये कार्यक्रम स्कूली बच्चों के लिए बेहद खास है।
इस कार्यक्रम के जरिए युवा छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के बारे में बुनियादी ज्ञान दिया जाता है।
आइए विस्तार से जानते हैं IRSO के यंग साइंटिस्ट कार्यक्रम के बारे में।
कार्यक्रम
क्या है युविका कार्यक्रम?
युविका का अर्थ है 'युवा विज्ञानी कार्यक्रम'। ये कार्यक्रम विशेष रूप से स्कूल के बच्चों के लिए है जो अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम विकास में रुचि रखते हैं।
युविका कार्यक्रम को पहली बार 18 जनवरी, 2019 को पूर्व ISRO प्रमुख के सिवन द्वारा पेश किया गया था और इसे 4 महीने बाद 17 मई, 2019 को लॉन्च किया गया था।
इसका उद्देश्य युवाओं में अंतरिक्ष अनुसंधान की रुचि पैदा करना और उन्हें बढ़ावा देना है।
7 केंद्र
इस बार कब होगा कार्यक्रम का आयोजन?
IRSO ने अपने 7 केंद्रों पर युविका कार्यक्रम, 2023 के आयोजन की योजना बनाई है।
इसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग देहरादून, विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र तिरुवनंतपुरम, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा, यूआर राव सैटेलाइट सेंटर बेंगलोर, अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद, नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद, नॉर्थ-इस्टर्न स्पेस एप्लीकेशन सेंटर शिलोंग शामिल हैं।
इस साल युविका कार्यक्रम का आयोजन 15 मई से 26 मई तक किया जाएगा। 14 मई को चयनित छात्रों को केंद्रों पर पहुंचना होगा।
कार्यक्रम
कार्यक्रम में क्या सिखाया जाता है?
इस बार युविका कार्यक्रम के तहत देशभर से 9वीं में पढ़ने वाले 150 बच्चों का चयन किया जाएगा।
ISRO ने 'कैच देम यंग' के लिए इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है।
दो सप्ताह की अवधि वाले कार्यक्रम में प्रख्यात वैज्ञानिकों के द्वारा अनुभव साझा किए जाएंगे, अंतरिक्ष मुद्दों पर वार्ता आयोजित की जाएगी।
छात्रों को प्रयोगशालाओं का दौरा करवाया जाएगा। इसके साथ ही प्रयोगात्मक प्रदर्शन होगा।
विशेषज्ञों, व्यवहारिक और प्रतिक्रिया के विशेष सत्र आयोजित होंगे।
आवेदन
केवल 9वीं के छात्र कर सकेंगे आवेदन
ISRO युविका कार्यक्रम के लिए छात्र 3 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। 1 जनवरी, 2023 को कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले छात्र ही कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पंजीकरण पर क्लिक करें।
इसके बाद छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा। पंजीकरण समाप्त होने के बाद छात्रों के चयन की पहली सूची 10 अप्रैल को और दूसरी सूची 20 अप्रैल को जारी की जाएगी।
चयन
प्रतिभागियों का चयन किस आधार पर होता है?
युविका कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों के चयन के लिए अलग-अलग स्तर पर उनके प्रदर्शन को मापा जाता है।
इसमें कक्षा 8 में प्राप्त अंक, ऑनलाइन क्विज में प्रदर्शन, विज्ञान मेले में भागीदारी का स्तर, ओलंपियाड में रैंक या समकक्ष, खेल प्रतियोगिताओं के विजेता, पिछले 3 सालों में स्काउट और गाउड/NCC/ANS के सदस्य और पंजायत क्षेत्र स्थित ग्रामीण विद्यालय में अध्ययन के प्रदर्शन के आधार पर होता है।
सर्वाधिक महत्व कक्षा 8 में प्राप्त अंकों का होता है।