Page Loader
सैमसंग ने भारत में अपने पहले OLED टीवी के लॉन्च को किया टीज, जानिए फीचर्स
आगामी टीवी न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकते हैं (तस्वीर: ट्विटर/@TheGalox_)

सैमसंग ने भारत में अपने पहले OLED टीवी के लॉन्च को किया टीज, जानिए फीचर्स

Apr 14, 2023
06:20 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग ने भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए एक टीवी को टीज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कंपनी का पहला OLED टीवी मॉडल हो सकता है, जिसे वह भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा कि कंपनी का पहला OLED टीवी भारत में उसके स्मार्ट टीवी का एक नया लाइनअप भी होगा। फिलहाल कंपनी ने अपने पहले OLED टीवी की लॉन्च तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

फीचर्स

आगामी टीवी में होगा न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 

सैमसंग ने हाल ही में अमेरिकी बाजार में दो नए 4K OLED टीवी की घोषणा की है, जिसमें नए S95C और S90C शामिल हैं। ये दोनों मॉडल 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच डिस्प्ले साइज जैसे कई वर्जन में पेश किए जाते हैं। S95C और S90C मॉडल में डायनेमिक कलर रिप्रोडक्शन के लिए AI संचालित न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इन दोनों में से कोई एक मॉडल भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर सकती है।