वैज्ञानिकों को मिला पहला सबूत, ब्लैक होल हैं डार्क एनर्जी के स्रोत
आकाशगंगा में मौजूद ब्लैक होल डार्क एनर्जी के स्त्रोत हैं। इस बात का खुलासा द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में प्रकाशित अध्ययन से हुआ है। अध्ययन के अनुसार, हवाई विश्वविद्यालय के नेतृत्व में STFC RAL अंतरिक्ष भौतिकविदों सहित नौ देशों में 17 शोधकर्ताओं की टीम ने ब्लैक होल पर रिसर्च किया। रिसर्च से पता चलता है कि ब्लैक होल एक तरह से द्रव्यमान प्राप्त करते हैं, जिसमें उनके साथ वैक्यूम एनर्जी होती है, जो डार्क एनर्जी का स्रोत हैं।
क्या हैं ब्लैक होल और डार्क एनर्जी?
ब्लैक होल तब बनते हैं जब बड़े पैमाने पर तारे अपने जीवन के अंत में आ जाते हैं। महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने एक सिद्धांत प्रस्तावित किया था कि ब्रह्मांड का विस्तार नहीं हो सकता। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे हटा लिया था। फिर 1998 में वैज्ञानिकों ने समझा की ब्रह्मांड का विस्तार तेजी से हो रहा है। जिस वजह से ये विस्तार हो रहा है, उसको ही डार्क एनर्जी कहा गया है।