
ChatGPT से रोजाना पूछे जा रहे 2.5 अरब सवाल, क्या जल्द गूगल हो जाएगा पीछे?
क्या है खबर?
OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT का उपयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हर दिन 2.5 अरब से अधिक सवालों के जवाब दे रहा है, जिनमें से 33 करोड़ सिर्फ अमेरिका से आते हैं। दिसंबर, 2023 में इसके 30 करोड़ साप्ताहिक यूजर्स थे, जो 3 महीनों में बढ़कर 50 करोड़ हो गए। इनमें ज्यादातर लोग मुफ्त वर्जन का उपयोग करते हैं।
मुकाबला
क्या ChatGPT गूगल को टक्कर दे सकता है?
ChatGPT की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता उसे गूगल का प्रतिद्वंद्वी बनाती है, लेकिन यह अभी भी गूगल से काफी पीछे है। गूगल हर साल लगभग 5 लाख करोड़ सर्च को प्रोसेस करता है। हालांकि, OpenAI का यह टूल इंटरनेट इस्तेमाल करने के तरीके में बदलाव ला रहा है। OpenAI वेब ब्राउजर भी तैयार कर रही, जो गूगल क्रोम को सीधी चुनौती देगा। ChatGPT एजेंट नामक टूल भी लॉन्च किया गया है, जो यूजर के कंप्यूटर पर काम कर सकता है।
अन्य
ऑल्टमैन चाहते हैं AI सबके लिए हो उपलब्ध
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन इन दिनों वाशिंगटन में हैं और वहां AI पर अपनी राय रख रहे हैं। उनका कहना है कि AI का फायदा सभी को मिलना चाहिए, ना कि केवल कुछ अमीर या बड़ी कंपनियों को। वह चाहते हैं कि AI सभी के लिए आसानी से इस्तेमाल हो सके। उन्होंने AI को 'दुनिया का दिमाग' बताया है और कहा कि हमें AI को लेकर न ज्यादा डरना चाहिए और न ही जरूरत से ज्यादा उम्मीद करनी चाहिए।