Page Loader
एलन मस्क की xAI ने नया AI मॉडल ग्रोक 4 किया लॉन्च, जानिए खासियत 
एलन मस्क की xAI ने नया AI मॉडल ग्रोक 4 किया लॉन्च

एलन मस्क की xAI ने नया AI मॉडल ग्रोक 4 किया लॉन्च, जानिए खासियत 

Jul 10, 2025
11:09 am

क्या है खबर?

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी xAI ने आज (10 जुलाई) ग्रोक 4 नामक एक नए AI मॉडल को लॉन्च किया है। आज सुबह एक लाइवस्ट्रीम के जरिए यह मॉडल पेश किया गया। इस मौके पर मस्क ने दावा किया कि ग्रोक 4 हर विषय में पीएचडी स्तर से बेहतर है। नए AI मॉडल का लॉन्च ऐसे समय हुआ है जब एक्स की CEO लिंडा याकारिनो ने इस्तीफा दिया और ग्रोक की टिप्पणियों को लेकर विवाद चल रहा है।

फीचर

ग्रोक 4 में क्या है नया और कितना सक्षम है यह मॉडल?

ग्रोक 4 में तस्वीरों का विश्लेषण करने, सवालों के जवाब देने और मल्टीमॉडल क्षमताएं हैं। यह OpenAI के ChatGPT और गूगल के जेमिनी जैसे AI मॉडलों को चुनौती देने के लिए लाया गया है। मस्क के अनुसार, ग्रोक अब तक का सबसे एडवांस मॉडल है। यह ह्यूमैनिटीज लास्ट एग्जाम जैसे कई प्रमुख बेंचमार्क पर दूसरों से आगे निकल गया है। बिना टूल्स के इसने 25.4 प्रतिशत स्कोर किया, जो अन्य प्रमुख मॉडलों से बेहतर रहा।

अन्य फीचर

ग्रोक 4 हैवी वर्जन से मिली और भी ज्यादा ताकत 

xAI ने ग्रोक 4 के साथ-साथ एक और एडवांस वर्जन 'ग्रोक 4 हैवी' भी पेश किया है। यह एक मल्टी-एजेंट वर्जन है, जिसमें और अधिक ताकतवर प्रदर्शन क्षमता है। ग्रोक 4 हैवी ने टूल्स के साथ ह्यूमैनिटीज लास्ट एग्जाम में 44.4 प्रतिशत स्कोर किया, जो बाकी सभी से बेहतर रहा। ARC-AGI-2 टेस्ट में भी इसने 16.2 प्रतिशत स्कोर किया, जो कि अन्य प्रतिस्पर्धियों से लगभग दोगुना है और इसे एक अग्रणी AI मॉडल बनाता है।

प्लान

सुपरग्रोक हैवी प्लान की हुई शुरुआत

ग्रोक 4 हैवी के साथ xAI ने अब तक का सबसे महंगा AI सब्सक्रिप्शन प्लान सुपरग्रोक हैवी भी शुरू किया है, जिसकी कीमत 300 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) प्रति माह रखी गई है। यह OpenAI और गूगल जैसी कंपनियों के प्रीमियम टियर से भी अधिक महंगा है। इस सब्सक्रिप्शन के जरिए यूजर को ग्रोक 4 हेवी का एक्सेस पहले मिलेगा और वे नई AI सुविधाओं को बाकी यूजर्स से पहले आजमा सकेंगे।

अन्य

जल्द आएंगे नए मॉडल

xAI ने कहा कि अगस्त में एक AI कोडिंग मॉडल, सितंबर में मल्टीमॉडल एजेंट और अक्टूबर में वीडियो जनरेशन टूल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ग्रोक 4 को API के जरिए डेवलपर्स के लिए भी उपलब्ध कर रही है, ताकि वे इसके साथ ऐप बना सकें। हालांकि, हालिया विवादों और आलोचनाओं के बीच यह देखना होगा कि क्या कंपनियां ग्रोक को ChatGPT और जेमिनी जैसे मॉडलों का विकल्प मानने को तैयार होती हैं या नहीं।