Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया, की उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की जदगीप धनखड़ के उत्तम स्वास्थ्य की कामना

प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया, की उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना

Jul 22, 2025
12:31 pm

क्या है खबर?

जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर रात अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए यह कदम उठाया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धनखड़ उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का मौका मिला। वह उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें प्रधानमंत्री मोदी की पोस्ट

इस्तीफा

धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा?

धनखड़ ने सोमवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा। उन्होंने इस्तीफे में लिखा, "स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(A) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं। मैं राष्ट्रपति के प्रति उनके अटूट समर्थन और मेरे कार्यकाल के दौरान हमारे बीच बने सुखद और अद्भुत कार्य संबंधों के लिए हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री का समर्थन अमूल्य रहा है।"