Page Loader
अमेरिका से अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप भारत पहुंची, जोधपुर में होंगे तैनात
भारत पहुंचा अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप (तस्वीर: एक्स/@adgpi)

अमेरिका से अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप भारत पहुंची, जोधपुर में होंगे तैनात

लेखन गजेंद्र
Jul 22, 2025
12:38 pm

क्या है खबर?

भारतीय सेना को मंगलवार को अमेरिका से अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप मिल गई है, जो हिंडन हवाई अड्डे पर उतरी है। हेलीकॉप्टरों को राजस्थान के जोधपुर में तैनात किया जाएगा। भारतीय सेना ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय सेना में अपाचे शामिल। सेना के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण, जब सेना विमानन के लिए अपाचे हेलीकॉप्टरों का पहला बैच आज भारत पहुंच गया है। ये अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म भारतीय सेना की परिचालन क्षमताओं को काफी मजबूत करेंगे।' अभी 3 अपाचे आए हैं।

डिलीवरी

अन्य 3 अपाचे की डिलीवरी नवंबर में होगी

भारतीय सेना के लिए 6 अपाचे हेलीकॉप्टर की डिलीवरी होनी है, जिसमें 3 मंगलवार को आ गए हैं। इनको जोधपुर में 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन में तैनात किए जाएंगे। बाकी के 3 अन्य अपाचे हेलीकॉप्टर नवंबर 2025 तक आएंगे, जिन्हें पंजाब, राजस्थान या गुजरात सीमा के आसपास तैनात किया जा सकता है। हेलीकॉप्टर से पहले संयुक्त प्राप्ति निरीक्षण (JRI) किया जाएगा। बता दें कि पहले अपाचे हेलीकॉप्टर की डिलीवरी दिसंबर 2024 में होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से देरी हुई।

सौदा

कुल 25 अपाचे हेलीकॉप्टर का हुआ है सौदा

भारत ने अमेरिका के साथ सितंबर 2015 में 310 करोड़ डॉलर में 22 अपाचे हेलीकॉप्टर का सौदा किया था, जो भारतीय वायुसेना के लिए थे और 2020 में भारतीय सेना के लिए 6 हेलीकॉप्टर का सौदा 60 करोड़ डॉलर में किया था। वायुसेना को 2019 और 2020 में क्रमश 8 और 14 हेलीकॉप्टर की डिलीवरी हो चुकी है। ये हेलीकॉप्टर पठानकोट और जोरहट में तैनात है। बता दें कि अपाचे हेलीकॉप्टर को काफी उन्नत श्रेणी का हेलीकॉप्टर माना जाता है।