
OpenAI जल्द लॉन्च करेगी AI ब्राउजर, गूगल क्रोम को मिलेगी टक्कर
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI जल्द ही अपना AI ब्राउजर लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो गूगल क्रोम को टक्कर देगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्राउजर आने वाले हफ्तों में बाजार में उतारा जाएगा, जिसका मकसद वेब ब्राउजिंग के तरीके को पूरी तरह बदलना है। इससे OpenAI को यूजर डाटा तक बेहतर पहुंच मिलेगी, जो आज के डिजिटल युग में सबसे अहम चीज मानी जाती है।
खासियत
AI इंटरफेस होगा ब्राउजर की खासियत
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ब्राउजर यूजर्स को पारंपरिक वेबसाइटों पर क्लिक करने की बजाय ChatGPT जैसे इंटरफेस में ही जानकारी हासिल करने की सुविधा देगा। यह AI-संचालित इंटरफेस वेब ब्राउजिंग को तेज, आसान और ज्यादा व्यक्तिगत बनाने में मदद करेगा। इसका उपयोग करने से यूजर बिना अलग-अलग वेबसाइट खोले, सीधे उत्तर पा सकेंगे, जिससे समय की बचत होगी और अनुभव बेहतर हो सकेगा, खासकर व्यस्त लोगों के लिए।
कारोबार
गूगल के विज्ञापन कारोबार को टक्कर मिल सकती है
अगर ChatGPT के 50 करोड़ साप्ताहिक यूजर इस ब्राउजर को अपनाते हैं, तो यह गूगल के मुख्य विज्ञापन कारोबार पर असर डाल सकता है। क्रोम, गूगल की कमाई का बड़ा स्रोत है, जो यूजर डाटा की मदद से लक्षित विज्ञापन दिखाता है। हालांकि, OpenAI का यह ब्राउजर उस डाटा मॉडल को चुनौती दे सकता है, जिससे गूगल की ऑनलाइन ताकत को नुकसान हो सकता है और बाजार हिस्सेदारी भी घट सकती है।
हार्डवेयर
हार्डवेयर सेक्टर में भी बढ़ा रहा है कदम
OpenAI केवल सॉफ्टवेयर तक ही सीमित नहीं रहना चाहती। मई में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह ऐपल के पूर्व डिजाइन प्रमुख जॉनी आइव के स्टार्टअप IO को करीब 6.5 अरब डॉलर (लगभग 550 अरब रुपये) में खरीदेगी। इससे यह साफ है कि OpenAI ब्राउजर के साथ-साथ AI डिवाइसेज के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही है। कंपनी का उद्देश्य लोगों के डिजिटल जीवन में AI को और गहराई से शामिल करना है।