
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किया
क्या है खबर?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति की स्वीकृति को गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है और इस पर जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी। नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होने तक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह कार्यवाहक सभापति के तौर पर कामकाज देखेंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है।
इस्तीफा
स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया
धनखड़ ने सोमवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया था। इसमें उन्होंने लिखा, "स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(A) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं। मैं राष्ट्रपति के प्रति उनके अटूट समर्थन और मेरे कार्यकाल के दौरान हमारे बीच बने सुखद और अद्भुत कार्य संबंधों के लिए हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री का समर्थन अमूल्य रहा है।"
सवाल
विपक्ष उठा रहा सवाल
धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। मंगलवार को राज्यसभा और लोकसभा, दोनों सदनों में इसको लेकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि सोमवार को दोपहर 1 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें भाजपा नेता जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू मौजूद थे, लेकिन शाम साढ़े 4 बजे की बैठक से दोनों नेता गायब थे और इसकी जानकारी धनखड़ को नहीं थी। इसके कुछ घंटे बाद धनखड़ का इस्तीफा हुआ।