Page Loader
गूगल जेमिनी अब आपके सहायक की तरह करेगा काम, मिला नया फीचर 
गूगल जेमिनी असिस्टेंट की तरह काम करेगा (तस्वीर: एक्स/@thealexbanks)

गूगल जेमिनी अब आपके सहायक की तरह करेगा काम, मिला नया फीचर 

Jun 07, 2025
10:34 am

क्या है खबर?

गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल जेमिनी को और अधिक मददगार असिस्टेंट बनाने की दिशा में एक और कदम उठा रही है। यह शेड्यूल्ड एक्शन की सुविधा शुरू कर रही है और एक ऐसा फीचर जिसका उपयोग AI प्रो और AI अल्ट्रा ग्राहक AI असिस्टेंट से विशिष्ट समय पर कार्य करने के लिए कह सकते हैं। ये कार्य ऑटोमैटिक रूप से चलते रहते हैं। जेमिनी बार-बार संकेत दिए बिना बातचीत को ऑटाेमैटिक करने की अनुमति देता है।

फायदा 

एक बार के कार्य भी करने में सक्षम

ब्लॉग पोस्ट में गूगल का कहना है कि यूजर्स इस सुविधा का उपयोग करके जेमिनी से एक बार के कार्य भी करवा सकते हैं, जैसे कि किसी पुरस्कार समारोह के अगले दिन उसका सारांश मांगना। कंपनी ने परिवर्तन की घोषणा करते हुए पोस्ट में लिखा है, "सिर्फ जेमिनी को बताएं कि आपको क्या और कब चाहिए और यह बाकी का ध्यान रखेगा।" ग्राहक ऐप की सेटिंग में शेड्यूल एक्सशन पेज पर जाकर नियोजित कार्यों का प्रबंधन कर सकते हैं।

प्रतिद्वंद्वी 

प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने की तैयारी  

अब यह जेमिनी मॉडल आपकी दिनचर्या को जानने और आपके पूछने से पहले ही मदद देने में सक्षम है। एंड्राॅयड अथॉरिटी ने पहली बार अप्रैल में इस सुविधा के शुरुआती वर्जन को देखा, जो तब आया जब गूगल का लक्ष्य अपने AI असिस्टेंट से एजेंट जैसे अधिक कार्य करवाना था। OpenAI का ChatGPT ग्राहकों को एक समान सुविधा प्रदान करता है, जो AI चैटबॉट को आपको रिमाइंडर भेजने या बार-बार होने वाले कार्यों की अनुमति देता है।