
ChatGPT से बनी तस्वीर पर वॉटरमार्क जोड़ने की तैयारी में OpenAI, ये यूजर्स होंगे प्रभावित
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI जल्द ही ChatGPT की इमेज जनरेशन फीचर में वॉटरमार्क जोड़ सकती है।
यह बदलाव खासकर फ्री टियर यूजर्स के लिए हो सकता है, यानी जो मुफ्त में इसका उपयोग कर रहे हैं। एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में 'इमेज जेन वॉटरमार्क फॉर फ्री' नाम का फीचर दिखा है।
हालांकि, जिनके पास प्लस सब्सक्रिप्शन है, उन्हें वॉटरमार्क से छुटकारा मिल सकता है। अभी तक OpenAI ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
टूल्स
छात्रों के लिए मुफ्त में और नए टूल्स की तैयारी
OpenAI कुछ कॉलेज छात्रों को ChatGPT मुफ्त देने की योजना भी बना रही है। यह सुविधा खासकर अमेरिका और कनाडा में रहने वाले यूजर्स को मिलेगा।
इसके साथ ही, ChatGPT में 'स्ट्रक्चर्ड थॉट्स', 'रीजनिंग रिकैप' और 'CoT सर्च टूल' जैसे कई नए टूल्स जोड़े जा सकते हैं।
ये सभी फैसले अभी योजना के चरण में हैं। इससे यूजर्स को ChatGPT को और अधिक समझदारी और उपयोगी तरीके से इस्तेमाल करने में मदद मिल सकती है।
लोकप्रियता
भारत में ChatGPT 4o की लोकप्रियता
OpenAI के मुताबिक, भारत में ChatGPT 4o इमेज जनरेशन फीचर को लेकर जबरदस्त उत्साह है। 1 हफ्ते में दुनियाभर में 70 करोड़ से ज्यादा तस्वीरें बनाई गईं, जिनमें 13 करोड़ भारत में बनीं।
COO ब्रैड लाइटकैप और CEO सैम ऑल्टमैन ने भारत के तेजी से बढ़ते यूजर बेस की सराहना की है।
ऑल्टमैन ने खुद को क्रिकेट खिलाड़ी की तरह AI इमेज में दिखाया और भारत को 'अद्भुत' बताते हुए कहा कि यह देश AI को अपनाने में आगे है।