
OpenAI ने ChatGPT में जोड़ा नया मेमोरी फीचर, पुरानी चैट्स को रखेगा याद
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ChatGPT में लगातार नए-नए फीचर्स को जोड़ रही है।
अब कंपनी ने ChatGPT की मेमोरी को और बेहतर बना दिया है, जिससे यह आपकी पुरानी सभी बातचीतों को याद रख सकेगा।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने इसे एक बेहद खास और चौंकाने वाला फीचर बताया है, जो AI को यूजर्स की जिंदगी के साथ जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है।
उपलब्धता
भारत में शुरू हुआ रोल आउट
यह नया फीचर भारत सहित दुनियाभर में ChatGPT के प्रो यूजर्स के लिए आज से रोल आउट होना शुरू हो गया है, जबकि प्लस यूजर्स को यह जल्द मिलने वाला है।
भारत जैसे देश, जहां ChatGPT का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, वहां यह बदलाव यूजर्स के अनुभव को और अधिक पर्सनल बना देगा।
हालांकि, यह सुविधा EEA, यूनाइटेड किंगडम (UK), स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन जैसे देशों में उपलब्ध नहीं होगी।
खासियत
प्राइवेसी का भी रखा गया ध्यान
OpenAI ने साफ किया है कि यह मेमोरी फीचर पूरी तरह यूजर की मर्जी पर निर्भर करेगा। यूजर चाहे तो इसे बंद कर सकता है या मेमोरी से बाहर रह सकता है।
इसके अलावा, टेंपररी चैट का विकल्प भी दिया गया है, जिसमें की गई बातचीत को ChatGPT याद नहीं रखेगा।
इस सुविधा के जरिए यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल, पारदर्शिता और सुरक्षा मिलती है, जिससे ChatGPT अब समझदार, भरोसेमंद और व्यक्तिगत डिजिटल सहायक के रूप में उभरता दिख रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
we have greatly improved memory in chatgpt--it can now reference all your past conversations!
— Sam Altman (@sama) April 10, 2025
this is a surprisingly great feature imo, and it points at something we are excited about: ai systems that get to know you over your life, and become extremely useful and personalized.