
ChatGPT मार्च में बनी दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप, कितने मिले यूजर?
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI के ChatGPT ने इंस्टाग्राम और टिक-टॉक को पछाड़कर मार्च में दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप का खिताब हासिल किया है।
डाउनलोड में यह उछाल कंपनी की ओर से हाल ही में एक नए इमेज जेनरेशन टूल की शुरुआत के कारण आया है, जिसने यूजर्स को घिबली-स्टाइल स्टूडियो फोटो बनाने के वायरल ट्रेंड को जन्म दिया है।
इस सुविधा के प्रयोग करने के लिए लाखों लोगों ने इस ऐप को अपनाया है।
डाउनलोड
ChatGPT को मिले इतने डाउनलोड
ऐप फिगर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि मार्च में ChatGPT को 460 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है, जिसमें iOS पर 130 लाख और एंड्रॉयड पर 330 लाख शामिल हैं।
इंस्टाग्राम भी लगभग 460 लाख डाउनलोड तक पहुंच गया, जिसमें iOS पर 50 लाख और एंड्राॅयड पर 410 लाख से से अधिक है।
टिक-टॉक 450 लाख डाउनलोड के साथ इंस्टाग्राम से नीचे रही है, जिसमें iOS पर 80 लाख और एंड्रॉयड पर 370 लाख डाउनलोड शामिल थे।
बढ़त
इमेज जनरेशन फीचर के बाद इतना हुआ इजाफा
ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता को नकारा नहीं जा सकता। फरवरी से मार्च तक ऐप के डाउनलोड में 28 फीसदी की वृद्धि देखी गई।
2024 की पहली तिमाही की तुलना 2025 की इसी अवधि में 148 फीसदी की वृद्धि हुई।
OpenAI के मुख्य परिचालन अधिकारी ब्रैड लाइटकैप ने हाल ही में आंकड़े साझा किए, जिसमें उन्होंने ChatGPT में इमेज जनरेशन फीचर आने के एक सप्ताह में 130 लाख से अधिक यूजर्स ने 70 करोड़ से अधिक इमेज बनाई हैं।