
नौकरी दिलाने वाली कंपनियां इंडीड और ग्लासडोर कर रही हैं 1,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी
क्या है खबर?
छंटनी का दौर 2024 के समान 2025 में भी जारी है। अब नौकरी दिलाने वाली प्रमुख कंपनियां इंडीड और ग्लासडोर खुद ही कर्मचारियों की कटौती कर रही हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म्स से लगभग 1,300 कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। ग्लासडोर के CEO क्रिश्चियन सदरलैंड-वोंग ने भी इस्तीफा दे दिया है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब दुनियाभर में नौकरियों की मांग और तकनीक के उपयोग को लेकर बड़ा बदलाव देखा जा रहा है।
वजह
AI की वजह से अनुसंधान और HR विभागों में कटौती
इन दोनों कंपनियों का मालिक जापानी कंपनी रिक्रूट होल्डिंग्स है, जिसके CEO हिसायुकी इडेकोबा ने इस फैसले की घोषणा की। ज्यादातर नौकरियां अनुसंधान एवं विकास और मानव संसाधन विभागों में खत्म की जाएंगी। इडेकोबा ने छंटनी के पीछे कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को भविष्य की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि AI के जरिए तेजी से बदलाव लाना और कमजोरियों को सुधारना कंपनी की प्राथमिकता बन चुकी है।
अन्य
नई तकनीक, नया नेतृत्व और भर्ती में बदलाव
इडेकोबा AI के पक्षधर हैं और हाल ही में इंडीड के CEO बने हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया अब भी जटिल और धीमी है, जिसे AI की मदद से आसान और व्यक्तिगत बनाया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह जिम्मेदारी उस समय संभाली जब पूर्व CEO क्रिस हायम्स ने AI टूल्स के प्रभाव को लेकर इस्तीफा दिया। इस कदम से साफ है कि आज के दौर में कंपनियां AI के भरोसे भविष्य गढ़ना चाहती हैं।