Page Loader
अब टीम्स और ड्राइव से जुड़ सकेगा ChatGPT, सीधे देगा जवाब और फाइलों की जानकारी
अब टीम्स और ड्राइव से जुड़ सकेगा ChatGPT

अब टीम्स और ड्राइव से जुड़ सकेगा ChatGPT, सीधे देगा जवाब और फाइलों की जानकारी

Jun 05, 2025
08:51 am

क्या है खबर?

OpenAI यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ChatGPT में लगातार नए फीचर्स जोड़ रही है। अब यह आउटलुक, टीम्स, गूगल ड्राइव, जीमेल और लीनियर जैसे प्लेटफॉर्म से जुड़कर रियल-टाइम जानकारी निकाल सकता है। यह सुविधा प्लस और प्रो यूजर्स (यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (EEA), स्विट्जरलैंड (CH) और यूनाइटेड किंगडम (UK) को छोड़कर) और टीम, एंटरप्राइज और एजुकेशनल यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ChatGPT अब यूजर की पुरानी परमिशन का ध्यान रखते हुए बेहतर जवाब देगा।

कनेक्टर 

टीम के लिए मिलेंगे और भी कनेक्टर 

OpenAI ने बताया है कि अब टीम, एंटरप्राइज और एजुकेशनल यूजर्स के लिए कुछ और खास कनेक्टर्स भी उपलब्ध हैं, जिनमें शेयरपॉइंट, ड्रॉपबॉक्स और बॉक्स शामिल हैं। ये फीचर उन यूजर्स के लिए उपयोगी हैं, जो एक साथ मिलकर फाइलों पर काम करते हैं। इससे फाइलों को खोजना, पढ़ना और इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। ChatGPT अब ऑफिस के बड़े डाटा स्टोर तक सीधी पहुंच देकर तेज और समझदारी भरे जवाब देगा।

सुविधा

खुद का कनेक्टर भी बना सकते हैं यूजर्स

वर्कस्पेस एडमिन अब मॉडल कॉन्टेक्स्ट प्रोटोकॉल (MCP) का इस्तेमाल करके अपनी कंपनी या टीम के हिसाब से खास कनेक्टर बना सकते हैं। MCP से आप अपने इंटरनल सिस्टम और अन्य ऐप्स को भी ChatGPT से जोड़ सकते हैं, जिससे टीम जरूरी जानकारी को जल्दी समझ सके। यह सुविधा अब टीम, एंटरप्राइज और एजुकेशनल एडमिन्स और प्रो यूजर्स के लिए शुरू हो चुकी है और यह बीटा वर्जन में उपलब्ध है।

फायदा 

मीटिंग रिकॉर्ड करने का भी मिलेगा फायदा 

मैकOS इस्तेमाल करने वाले टीम यूजर्स के लिए अब ChatGPT में रिकॉर्ड मोड की शुरुआत हो रही है, जिससे यूजर्स मीटिंग, बातचीत या आइडिया को रिकॉर्ड कर सकेंगे। ChatGPT उस रिकॉर्डिंग को शब्दों में बदलेगा और जरूरी बिंदु निकालकर उन्हें फॉलो-अप, योजना या कोड के रूप में पेश करेगा। कंपनी ने कहा है कि यह फीचर जल्दी ही प्लस, प्रो, एंटरप्राइज और एजुकेशनल यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट