माइक्रोसॉफ्ट लाई नया टूल, फेसबुक पेज से फ्री में बना पाएंगे वेबसाइट
ढेर सारे ऐसे वेबसाइट बिल्डर्स ऑनलाइन मौजूद हैं, जिनकी मदद से वेबसाइट तैयार की जा सकती है, लेकिन ज्यादातर के फ्री वर्जन में लिमिटेड फीचर्स ही मिलते हैं। अब माइक्रोसॉफ्ट एक नया वेबसाइट बिल्डर टूल लेकर आई है, जिसकी मदद से फ्री में यूजर्स अपनी वेबसाइट तैयार कर पाएंगे। सॉफ्टवेयर कंपनी ने बताया है कि नए साइट बिल्डर का इस्तेमाल करने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा और सिर्फ फेसबुक पेज से वेबसाइट तैयार हो जाएगी।
वेबसाइट ना होने से बिजनेसेज को नुकसान
एडवर्टाइजिंग ब्लॉग पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि स्मॉल बिजनेस एसोसिएशन रिपोर्ट के मुताबिक, 36 प्रतिशत से ज्यादा बिजनेसेज के पास वेबसाइट नहीं है। एक अन्य स्टडी में लगभग 80 प्रतिशत ग्राहकों ने कहा है कि वे कहीं जाने या खरीदने से पहले कंपनी के बारे में ऑनलाइन सर्च करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि वेबसाइट ना होने के चलते, छोटे बिजनेस अपने ढेरों नए ग्राहक गंवा देते हैं। ऐसे में नया टूल उनके लिए मददगार साबित होगा।
फटाफट तैयार हो जाएगी वेबसाइट
नए टूल के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने ना सिर्फ यूजर्स को फ्री में वेबसाइट बनाने का विकल्प दिया है, बल्कि इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं होगी। यूजर्स सीधे अपने फेसबुक पेज से वेबसाइट इन्फॉर्मेशन इंपोर्ट कर पाएंगे। यानी कि नया टूल खुद समझ लेगा कि ब्रैंड से जुड़ी कौन सी जानकारी को वेबसाइट के किस हिस्से में जगह देनी है। बाद में यूजर्स तैयार वेबसाइट में अपने मनमुताबिक बदलाव भी कर पाएंगे।
ऐसे तैयार कर पाएंगे फ्री वेबसाइट
वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल मार्केटिंग सेंटर पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा। अब एडवर्टाइजिंग कैपेंन क्रिएट करने के बाद 'मेरे पास वेबसाइट नहीं है। फ्री में बनाने में मदद करें।' विकल्प चुनना होगा। बिजनेस का नाम और URL टाइप करने के बाद आप बिना ऐड कैंपेन क्रिएट किए अपने वेबसाइट तैयार कर पाएंगे। इसके लिए फेसबुक पेज से कंटेंट इपोर्ट करने के अलावा खुद कंटेंट लिखने का विकल्प भी मिलेगा।
इन एलिमेंट्स को बना सकते हैं साइट का हिस्सा
माइक्रोसॉफ्ट के नए टूल के साथ वेबसाइट बनाते वक्त आप हेडलाइन एंड डिस्क्रिप्शन, कवर इमेज, बिजनेस समरी, सोशल पोस्ट्स, रिव्यूज और गैलरी जैसे एलिमेंट्स इस्तेमाल कर पाएंगे। बिजनेस कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन और सोशल लिंक्स साइट पर शेयर करने का विकल्प भी आपको मिलेगा। आप चाहें तो कोई 'कॉल नाउ' या 'सेंड ईमेल' जैसे ऐक्शन बटन भी अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं। लेआउट तैयार होने के बाद सीधे वेबसाइट पब्लिश करने का विकल्प मिल जाता है।