सैमसंग ने विंडोज 10 यूजर्स के लिए लॉन्च की मेसेजिंग ऐप, ऐसे करें इस्तेमाल
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने विंडोज 10 यूजर्स के लिए एक नई मेसेजिंग ऐप लॉन्च की है। सैमसंग मेसेजिंग नाम की इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने PC की स्क्रीन पर टेक्स्ट मेसेज सेंड और रिसीव कर सकते हैं। फिलहाल, यह ऐप्लिकेशन केवल चुनिंदा सैमसंग स्मार्टफोन्स के साथ कंपैटिबल है। यह ऐप उन यूजर्स के लिए काम की है, जिनका ज्यादा वक्त लैपटॉप या PC के सामने बीतता है और उनके मेसेजेस मिस नहीं होंगे।
इन सैमसंग डिवाइसेज को सपोर्ट करती है ऐप
सैमसंग के मुताबिक, नई ऐप्लिकेशन का फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जिनके डिवाइस 4G LTE या 5G मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। जो सैमसंग डिवाइसेज नई मेसेजिंग ऐप के साथ कंपैटिबल हैं, उनमें गैलेक्सी टैबप्रो S, गैलेक्सी बुक 10.6 LTE, गैलेक्सी बुक 12 LTE, गैलेक्सी बुक 2 और NT930QCA (गैलेक्सी फ्लेक्स 2 5G का कोडनेम) शामिल हैं। कंपनी ने नहीं बताया है कि नॉन-सैमसंग विंडोज 10 यूजर्स के लिए इस ऐप को रोलआउट किया जाएगा या नहीं।
ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं मेसेजिंग ऐप
सैमसंग मेसेजिंग ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको विंडोज स्टोर में जाना होगा और सैमसंग मेसेजिंग ऐप PC में डाउनलोड करनी होगी। अगर आपके पास कंपैटिबल डिवाइस है तो ऐप ओपेन करने के बाद आप अपने डिवाइस को PC से लिंक कर पाएंगे। इसके बाद फोन पर आने वाले मेसेज आपको PC पर दिखेंगे और आप चाहें तो यहीं उनका रिप्लाई भी दे पाएंगे। कनेक्शन के लिए यह ऐप डाटा और ब्लूटूथ इस्तेमाल करती है।
योर फोन ऐप भी कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आपके पास सैमसंग फोन नहीं है, तब आप फोन और PC को लिंक करने के लिए योर फोन (Your Phone) ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन और PC दोनों में ऐप इंस्टॉल करने और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉग-इन करने के बाद आप मेसेजिंग और कॉलिंग जैसे काम अपने PC की मदद से कर सकते हैं। ऐप के साथ फोन पर आने वाले नोटिफिकेशंस भी PC की स्क्रीन पर दिखने लगते हैं और उन्हें मैनेज करना आसान हो जाता है।
सैमसंग यूजर्स को एक्सट्रा फीचर्स
योर फोन ऐप्लिकेशन के साथ सैमसंग यूजर्स को बाकी स्मार्टफोन यूजर्स के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स मिल जाते हैं। आप फोन और PC के बीच टेक्स्ट कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं और फाइल्स ड्रैग कर सकते हैं। इसके अलावा कई ऐप्स को बड़ी स्क्रीन पर इस्तेमाल करने का विकल्प भी चुनिंदा मॉडल्स के साथ मिल जाता है। कॉलिंग विकल्प के लिए विंडोज 10 यूजर्स के PC में मई, 2019 के बाद का अपडेट और ब्लूटूथ होना जरूरी है।