
माइक्रोसॉफ्ट की मंशा- सभी AI एजेंट साथ मिलकर करें काम; याददाश्त बढ़ाने पर भी जोर
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट तकनीक उद्योग में ऐसे मानक बनाने की वकालत कर रही है, जिससे किसी भी कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) साथ मिलकर काम कर सकें और उनकी बातचीत की बेहतर यादें हों।
यह बात दिग्गज टेक कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकीविद् ने कंपनी के वार्षिक सॉफ्टवेयर डेवलपर सम्मेलन से पहले कही है।
माइक्रोसॉफ्ट 19 मई को सिएटल में अपना बिल्ड सम्मेलन आयोजित कर रही है, जिसमें डेवलपर्स के लिए नए टूल्स पेश किए जाने की उम्मीद है।
MCP
कंपनी मॉडल कॉन्टेक्स्ट प्रोटोकॉल तकनीक लाने पर दे रही जोर
मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी केविन स्कॉट ने बताया कि कंपनी प्रौद्योगिकी उद्योग में मानकों को अपनाने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे विभिन्न निर्माताओं के AI एजेंट आपस में सहयोग कर सकेंगे।
एजेंट AI सिस्टम हैं, जो अपने दम पर सॉफ्टवेयर बग ठीक करने समेत कई विशिष्ट कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी मॉडल कॉन्टेक्स्ट प्रोटोकॉल (MCP) नामक एक तकनीक का सपोर्ट कर रही है, जो गूगल की एंथ्रोपिक द्वारा पेश किया ओपन-सोर्स प्रोटोकॉल है।
मेमोरी
एजेंट्स की मेमोरी बढ़ाने पर भी कर रही काम
स्कॉट ने कहा कि MCP में हाइपरटेक्स्ट प्रोटोकॉल के समान एक 'एजेंटिक वेब' बनाने की क्षमता है, जिसने 1990 के दशक में इंटरनेट का विस्तार करने में मदद की है।
उन्होंने आगे कहा, "इसका मतलब है कि आपकी कल्पना ही यह तय करेगी कि एजेंटिक वेब क्या बनेगा।"
माइक्रोसॉफ्ट AI एजेंट्स को उन चीजों को बेहतर ढंग से याद रखने में मदद करने की भी कोशिश कर रहा है, जिन्हें यूजर्स उनसे करने के लिए कहते हैं।