LOADING...
मेटा AI के लिए शुरू हो सकती है सब्सक्रिप्शन प्लान, मार्क जुकरबर्ग ने बताई योजना
मेटा AI के लिए शुरू हो सकती है सब्सक्रिप्शन प्लान

मेटा AI के लिए शुरू हो सकती है सब्सक्रिप्शन प्लान, मार्क जुकरबर्ग ने बताई योजना

May 01, 2025
10:48 am

क्या है खबर?

मेटा जल्द ही अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप के लिए एक पेड टियर ला सकता है, जैसा कि OpenAI, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट पहले से दे रहे हैं। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि जो लोग ज्यादा सुविधा या कंप्यूट चाहते हैं, उनके लिए प्रीमियम सेवा लाई जा सकती है। यह जानकारी उन्होंने मेटा की पहली तिमाही की कमाई के दौरान दी। मेटा का यह कदम उसे AI की दुनिया में ज्यादा मजबूत बना सकता है।

खासियत

स्टैंडअलोन ऐप से चैट और इमेज बनाना संभव 

मेटा ने हाल ही में एक नया मेटा AI ऐप लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स चैटबॉट से बात कर सकते हैं और ऐप के अंदर ही तस्वीरें भी बना सकते हैं। पहले मेटा AI केवल फेसबुक, व्हाट्सऐप और मैसेंजर में ही मौजूद था। अब इस चैटबॉट के करीब 1 अरब यूजर्स हैं। यह कदम मेटा को OpenAI के ChatGPT और गूगल के जेमिनी जैसी सेवाओं से मुकाबले में लाने की कोशिश का हिस्सा है।

योजना

जुकरबर्ग का बड़ा निवेश और भविष्य की योजना 

मेटा ने पिछले कुछ महीनों में 42 अरब डॉलर (लगभग 3,500 अरब रुपये) की कमाई की और अब AI पर 72 अरब डॉलर (लगभग 6,100 अरब रुपये) तक निवेश करने की योजना बना रही है। जुकरबर्ग ने कहा कि आने वाले समय में मेटा AI में विज्ञापन या प्रोडक्ट सुझाव भी आ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अगले साल तक कंपनी का फोकस यूजर्स की भागीदारी बढ़ाने पर रहेगा, कमाई शुरू करने से पहले।