
एंथ्रोपिक ने अपने AI मॉडल में जोड़ा वेब सर्च फीचर, यूजर्स को मिलेगा सटीक जवाब
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी एंथ्रोपिक ने अपने क्लाउड 3.7 सॉनेट मॉडल में वेब सर्च फीचर जोड़ रही है।
पहले, क्लाउड का ज्ञान अक्टूबर 2024 तक सीमित था, लेकिन अब यह इंटरनेट से ताजा जानकारी हासिल कर सकेगा। इससे यूजर हाल की घटनाओं और नए डाटा पर अधिक सटीक उत्तर पा सकेंगे।
यह फीचर फिलहाल अमेरिका में भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही इसे मुफ्त यूजर्स और अन्य देशों के लिए भी जारी करेगी।
फायदा
AI अब तेजी से और बेहतर जवाब देगा
क्लाउड 3.7 सॉनेट पहले से ही एक उन्नत AI मॉडल था, जो तेज और चरणबद्ध तरीकों से सवालों का जवाब दे सकता था।
अब इसमें वेब सर्च की सुविधा जोड़ने से इसकी सटीकता और बढ़ गई है। जब AI वेब से जानकारी लेगा, तो वह अपने उत्तरों के साथ स्रोत भी दिखाएगा, ताकि यूजर्स तथ्य-जांच कर सकें।
इस फीचर से क्लाउड यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा और वे ताजा जानकारियों के आधार पर सही फैसले ले सकेंगे।
प्रतिस्पर्धा
एंथ्रोपिक, OpenAI से प्रतिस्पर्धा में बढ़ रही आगे
OpenAI ने पहले ही अपने ChatGPT मॉडल में वेब सर्च की सुविधा दी थी, जो अब सभी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध है।
एंथ्रोपिक ने अब इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए क्लाउड 3.7 सॉनेट में यह फीचर जोड़ा है। कंपनी का लक्ष्य अपने यूजर्स को अधिक सक्षम बनाना है, ताकि वे AI की मदद से बेहतर निर्णय ले सकें।
जल्द सुविधा अधिक देशों और मुफ्त यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, जिससे AI तकनीक और अधिक लोगों तक पहुंच सकेगी।