Page Loader
मेटा ने पेश किए नए लामा 4 मॉडल, जानिए क्या मिलेगा फायदा 
मेटा ने नए लामा 4 मॉडल्स पेश किए हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मेटा ने पेश किए नए लामा 4 मॉडल, जानिए क्या मिलेगा फायदा 

Apr 06, 2025
10:40 am

क्या है खबर?

मेटा ने लामा 4 में नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल्स जारी किए हैं, जो अब वेब और व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर मेटा AI असिस्टेंट को शक्ति प्रदान करता है। इनमें लामा 4 स्काउट, लामा 4 मावरिक और लामा 4 बेहेमोथ नए मॉडल शामिल हैं। दिग्गज टेक कंपनी का कहना है कि सभी को बड़ी मात्रा में लेबल रहित टेक्स्ट, तस्वीर और वीडियो डेटा पर प्रशिक्षित किया गया था ताकि, उन्हें व्यापक दृश्य समझ दी जा सके।

उपलब्धता 

कहां उपलब्ध होंगे नए मॉडल? 

लामा 4 स्काउट के 2 नए मॉडल मेटा या हगिंग फेस से डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध हैं, जिनमें एक छोटा मॉडल एकल एनवीडिया H100 GPU में फिट होने में सक्षम है। लामा 4 मावरिक GPT-4o और जेमिनी 2.0 फ्लैश के समान है। मेटा का कहना है कि वह लामा 4 बेहेमोथ को प्रशिक्षित करने की प्रक्रिया में है। लामा 4 बेहेमोथ को CEO मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया में सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाला बेस मॉडल बताया है।

क्षमता 

अन्य कंपनियों के AI से कितना बेहतर है मावरिक?

मेटा के आंतरिक परीक्षण के अनुसार, मावरिक के बारे में कंपनी का कहना है कि यह रचनात्मक लेखन जैसे सामान्य सहायक और चैट उपयोग के मामलों के लिए सबसे अच्छा है। कुछ कोडिंग, तर्क, बहुभाषी, लंबे संदर्भ और तस्वीर बनाने के बेंचमार्क पर OpenAI के GPT-4o और गूगल के जेमिनी 2.0 जैसे मॉडलों से बेहतर है। यह गूगल के जेमिनी 2.5 प्रो, एंथ्रोपिक के क्लाउड 3.7 सॉनेट और GPT-4.5 जैसे अधिक सक्षम हालिया मॉडल्स के बराबर नहीं है।