
इंस्टाग्राम रील्स में कैसे एडजेस्ट करें ऑडियो लेबल? जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
मेटा के इंस्टाग्राम ऐप में आप ऑडियो मिक्स फीचर की मदद से अपनी स्टोरीज और रील्स में ऑडियो लेबल को एडजेस्ट कर सकते हैं। इससे आपका कंटेंट ज्यादा क्रिएटिव लगेगा।
इसकी मदद से आप एक रील में 20 ट्रैक जोड़ने और ऐप में एडिट करते समय टेक्स्ट, स्टिकर और क्लिप जैसे एलिमेंट्स के साथ ऑडियो का मिलान कर सकते हैं।
आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस पर इस सुविधा का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
अपडेट
फीचर के लिए यह होना जरूरी
इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपके स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप अपडेट होना बेहद जरूरी है, जिसे आप गूगल प्ले स्टाेर से अपडेट कर सकते हैं।
अब इंस्टाग्राम ऐप खोलें और एक नई रील शुरू करें और 'एड टू मिक्स' विकल्प को चुनें, जो आपको अन्य कस्टमाइज फीचर को चुनने देगा।
इसके बाद ऐप की म्यूजिक लाइब्रेरी या अन्य स्रोतों से अपनी इंस्टाग्राम रील्स के लिए ऑडियो ट्रैक चुनें। इसमें आप 20 ट्रैक तक जोड़ सकते हैं।
प्रभावी
इस तरह प्रभावी होगी ऑडियो
इसके बाद अपने मनचाहे इफेक्ट को बनाने के लिए हर ऑडियो ट्रैक का वॉल्यूम, टाइमिंग और प्लेसमेंट एडजस्ट कर सकते हैं।
सारी सेटिंग पूरी होने के बाद अपनी इंस्टाग्राम रील को अपने फॉलोअर के साथ शेयर करें।
अगर, आप अपनी रील्स बेहतर बनाने चाहते हैं तो ऑडियो ट्रैक के अलग-अलग कॉम्बिनेशन का प्रयोग करें। इसके साथ ही ट्रेंडिग गानों के मैशअप या रीमिक्स बनाने के लिए आप इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।