
माइक्रोसॉफ्ट में AI से लिखे जा रहे 30 प्रतिशत कोड, CEO सत्य नडेला ने दी जानकारी
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग तेजी से बढ़ा रही है।
कंपनी के CEO सत्य नडेला ने कहा कि अब कंपनी का लगभग 30 प्रतिशत कोड AI द्वारा लिखा जा रहा है। उन्होंने मेटा के लामाकॉन इवेंट में बताया कि कुछ प्रोजेक्ट्स में तो AI एक तिहाई कोड तैयार कर रहा है।
उनका कहना है कि कोडिंग में AI की भूमिका लगातार बढ़ रही है और आने वाले समय में इसका उपयोग और भी बढ़ेगा।
योजनाएं
मेटा और अन्य कंपनियों की AI योजनाएं
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया है कि उनका AI सिस्टम भविष्य में खुद ही लामा मॉडल के नए वर्जन बना सकेगा।
उन्होंने अनुमान जताया कि आने वाले एक साल में मेटा का लगभग आधा कोड AI द्वारा लिखा जा सकता है।
इसी तरह गूगल, शॉपिफाई और डुओलिंगो जैसी कंपनियां भी AI कोडिंग को तेजी से अपना रही हैं और इंसानी कामों में AI की मदद ले रही हैं।
खतरा
नौकरियों पर AI से खतरा
गूगल के CEO सुंदर पिचाई के अनुसार, उनके नए कोड का 25 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा AI से बन रहा है।
शॉपिफाई ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि पहले ये साबित करें कि कोई काम AI नहीं कर सकता, तभी नए लोगों की जरूरत है।
डुओलिंगो भी AI टूल्स से इंसानों की जगह काम करवाने की योजना बना रही है, ताकि तेज, आसान और असरदार सॉफ्टवेयर बनाया जा सके।