Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट भारत में करेगी 250 अरब रुपये का निवेश, CEO सत्य नडेला ने की घोषणा
यह घोषणा प्रधानमंत्री के साथ नडेला की बैठक के एक दिन बाद आई है (तस्वीर: एक्स/@satyanadella)

माइक्रोसॉफ्ट भारत में करेगी 250 अरब रुपये का निवेश, CEO सत्य नडेला ने की घोषणा

Jan 07, 2025
03:35 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्य नडेला ने आज (7 जनवरी) घोषणा की है कि कंपनी भारत में 3 अरब डॉलर (लगभग 250 अरब रुपये) का निवेश करेगी। इस बड़े निवेश का उद्देश्य देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं को बढ़ाना और माइक्रोसॉफ्ट एज्योर क्लाउड-कंप्यूटिंग सेवा व्यवसाय का विस्तार करना है। नडेला ने इस निवेश को भारत में अब तक का सबसे बड़ा विस्तार बताया है।

बयान

नडेला ने क्या कहा?

नडेला ने निवेश के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मैं भारत में अब तक के सबसे बड़े विस्तार की घोषणा करते हुए वास्तव में बहुत उत्साहित हूं, जिसमें हमने अपनी एज्योर क्षमता का विस्तार करने के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर अतिरिक्त लगाए हैं।" नडेला ने कहा कि यह निवेश एज्योर क्लाउड सेवाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट भारत में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करते हुए अधिक क्षेत्रीय विस्तार कर रहा है।

 मुलाकात 

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद किया निर्णय

यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नडेला की बैठक के एक दिन बाद आई है। बैठक में उन्होंने प्रौद्योगिकी और AI जैसे विषयों पर चर्चा की। यह निवेश भारत को AI और डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने में मदद करेगा। माइक्रोसॉफ्ट का यह कदम भारत में तेजी से बढ़ रहे तकनीकी विकास और इसके महत्व को दर्शाता है, जो आने वाले वर्षों में देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post