
आज क्यों दुनियाभर में डाउन हुई ChatGPT समेत OpenAI की अन्य सेवाएं? माइक्रोसॉफ्ट ने बताई वजह
क्या है खबर?
ChatGPT समेत OpenAI की कई अन्य सेवाएं डाउन होने के कारण आज दुनियाभर के लाखों यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
डाउनडिटेक्टर नामक आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, ChatGPT आउटेज की यह समस्या भारतीय समयानुसार रात करीब 12:00 बजे शुरू हुई।
कई यूजर्स को ChatGPT के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा, क्योंकि चैटबॉट ने अचानक प्रश्नों का जवाब देना बंद कर दिया। कुछ यूजर्स को 'इंटरनल सर्वर एरर' का मैसेज मिला।
समस्या
API और सोरा में भी आई समस्या
OpenAI के अनुसार, API और सोरा में भी रुकावटें आ रही थीं, लेकिन कुछ घंटों बाद सोरा की समस्या हल हो गई और अब ChatGPT और API ठीक से काम कर रहे हैं।
इस महीने ChatGPT में कई बार रुकावटें आईं, जिनमें से एक 11 दिसंबर को हुई, जब ऐपल ने सिरी में GPT एकीकरण के साथ iOS 18.2 लॉन्च किया।
इसके कारण कुछ यूजर इस समय सिरी के जरिए OpenAI चैटबॉट का उपयोग नहीं कर पा रहे थे।
वजह
यह समस्या क्यों पैदा हुई?
OpenAI ने साफ तौर पर यह नहीं बताया कि समस्या क्यों पैदा हुई, लेकिन कंपनी को क्लाउड सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक डाटा सेंटर में बिजली की समस्या की जानकारी दी।
यह समस्या OpenAI की समस्या के लगभग उसी समय शुरू हुई और उत्तरी अमेरिका में असर डालने लगी। इसके साथ ही एक्सबॉक्स क्लाउड गेमिंग में भी दिक्कतें आईं।
इससे पता चलता है कि OpenAI की समस्या माइक्रोसॉफ्ट की बिजली समस्या से जुड़ी हो सकती है।