
व्हाट्सऐप में जल्द आएंगे खास AI फीचर्स, यूजर्स की गोपनीयता भी रहेगी सुरक्षित
क्या है खबर?
मेटा ने इस हफ्ते अपना पहला जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सम्मेलन आयोजित किया है।
इस सम्मेलन में कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही व्हाट्सऐप चैट्स में कई खास AI फीचर्स लाने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने 'प्राइवेट प्रोसेसिंग' नाम की तकनीक का शुरुआती परिचय दिया है, जो चैट की गोपनीयता बनाए रखते हुए AI का लाभ उठाने देगी। इससे अनरीड मैसेजेस को समझना या सुधारना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।
सुरक्षा
आपकी चैट रहेगी सुरक्षित, AI करेगा काम
मेटा के मुताबिक, यह तकनीक ट्रस्टेड एक्जीक्यूशन एनवायरनमेंट (TEE) पर आधारित होगी, जो चैट डाटा को मेटा के सुरक्षित क्लाउड में गुप्त रूप से प्रोसेस करेगा।
इससे यूजर्स AI की मदद से चैट्स को सारांशित कर पाएंगे या लिखने का सुझाव भी पा सकेंगे, लेकिन उनकी निजी बातें पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी।
मेटा और व्हाट्सऐप खुद इन मैसेज को नहीं पढ़ सकेंगी। यह तरीका ऐपल की प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट तकनीक जैसा बताया जा रहा है।
गारंटी
सुरक्षा की गारंटी और जांच का प्रावधान
कंपनी जानती है कि नई तकनीक को लेकर लोगों में शंका हो सकती है, इसलिए उसने पारदर्शिता बरतने का फैसला किया है।
मेटा सुरक्षा शोधकर्ताओं को प्राइवेट प्रोसेसिंग की जांच और ऑडिट करने की छूट देगी, ताकि किसी खामी को समय पर पकड़ा जा सके।
यह फीचर मेटा के बग बाउंटी प्रोग्राम का हिस्सा भी होगा। हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट तय नहीं हुई है, लेकिन मेटा ने संकेत दिए हैं कि यह तकनीक जल्द लाई जा सकती है।