माइक्रोसॉफ्ट बना रही है अपनी खास AI चिप, करेगी ये काम
OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT की सफलता ने टेक जगत की दिग्गज कंपनियों की नींद उड़ा रखी है। कंपनियां और टेक जगत से जुड़े अरबपति एलन मस्क जैसे चर्चित CEO भी अपना AI तैयार करने में लगे हैं। एक नई जानकारी के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट भी अपना खुद का AI चिप विकसित कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट के AI चिप का कोड नाम 'एथेना' है। ये ChatGPT जैसे AI चैटबॉट के पीछे काम कर रही टेक्नोलॉजी को पॉवर देगी।
माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI के कर्मचारी कर रहे हैं परीक्षण
रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट 2019 से चिप पर काम कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI के कर्मचारियों के एक छोटे समूह द्वारा इसका परीक्षण किया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, चिप का उपयोग बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLMs) को ट्रेनिंग देने के लिए किया जाएगा। जिस तरह से ChatGPT को भारी मात्रा में डाटा प्रोसेस करने, पैटर्न को पहचानने और इंसान की बात को समझकर आउटपुट देने की ट्रेनिंग दी गई है।
माइक्रोसॉफ्ट को नई चिप से है ये उम्मीद
माइक्रोसॉफ्ट को अपनी नई चिप से उम्मीद है कि यह उन चिप से बेहतर प्रदर्शन करेगी जिन्हें कंपनी अभी दूसरों से खरीदती है। इससे कंपनी को खर्चीले AI डेवलपमेंट के प्रयासों पर लगने वाले समय और धन की बचत होगी। अमेजन और गूगल सहित अन्य बड़ी टेक कंपनियां भी AI के लिए अपने इन-हाउस चिप्स बनाती हैं। अभी तक चिप डिजाइनर कंपनी एनवीडिया ऐसे चिप के लिए बाजार में सबसे आगे है।
नए बिंग से हिला गूगल सर्च
रिपोर्ट में कहा गया है कि ChatGPT की सफलता के बाद माइक्रोसॉफ्ट AI रोलआउट में तेजी ला रही है। ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने भारी पैसा निवेश किया है। विंडोज निर्माता माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल की शुरुआत में अपना खुद का AI-पावर्ड सर्च इंजन बिंग लॉन्च किया। नए बिंग की सफलता ने सर्च के मामले में लंबे समय से टॉप पर बने हुए गूगल सर्च को हिला दिया है।
सैमसंग की खबर से गूगल को भारी झटका
'मैगी' प्रोजेक्ट के तहत गूगल भी नया सर्च इंजन लाने की तैयारी में है। गूगल को हाल ही में बड़ा झटका तब लगा जब एक ये खबर सामने आई कि अपने स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसों में डिफॉल्ट सर्च के लिए सैमसंग ने गूगल की जगह माइक्रोसॉफ्ट के बिंग को इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। इस खबर के बाद गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के शेयरों के दाम गिर गए और उसे अरबों रुपये का नुकसान हुआ।