Page Loader
आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स भी ChatGPT संचालित माइक्रोसॉफ्ट बिंग का कर सकते हैं उपयोग, जानिए कैसे
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में AI-संचालित बिंग सर्च इंजन का अनावरण किया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स भी ChatGPT संचालित माइक्रोसॉफ्ट बिंग का कर सकते हैं उपयोग, जानिए कैसे

Feb 23, 2023
12:42 pm

क्या है खबर?

ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं के साथ अपडेटेड बिंग और एज अब आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को संबंधित ऐप स्टोर से एज या बिंग ऐप डाउनलोड करना होगा। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि नवीनतम अपडेट से लाखों यूजर्स को मदद मिलेगी क्योंकि 64 प्रतिशत सर्च मोबाइल फोन पर होते हैं। बता दें, माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में AI-संचालित बिंग सर्च इंजन और एज ब्राउजर का अनावरण किया है।

उपयोग

कैसे करें उपयोग?

ChatGPT संचालित माइक्रोसॉफ्ट बिंग का इस्तेमाल आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर करने के लिए सबसे पहले बिंग ऐप खोलें। अब चैट शुरू करने के लिए नीचे की तरफ बिंग आइकन पर टैप करें और अपने प्रश्नों को पूछे। बिंग का कहना है कि यूजर्स द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या की कोई सीमा नहीं है। नवीनतम रोल आउट के साथ, माइक्रोसॉफ्ट गूगल से आगे निकलने की उम्मीद करेगा, जो ChaGPT प्रतिद्वंद्वी बार्ड पर भी काम कर रही है।