
शेफ ने बनाया 1.63 लाख रुपये का अनोखा पिज्जा, सोने के गुच्छे से की टॉपिंग
क्या है खबर?
हर किसी को पिज्जा खाना बेहद पसंद होता है और यह देशभर में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले व्यंजनों में से एक भी है।
हालांकि, अभी तक आपने 500 से 1,000 रुपये तक का पिज्जा खाया होगा, लेकिन क्या आपने 1.63 लाख रुपये का पिज्जा खाया है?
दरअसल, हाल ही में एक शेफ ने अपने सेलिब्रिटी ग्राहक के लिए 1.63 लाख रुपये का फैंसी पिज्जा तैयार किया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हो रहा है।
वायरल वीडियो
शेफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पिज्जा का वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ब्रुक बेवस्की नामक शेफ ने अनोखे पिज्जे का वीडियो शेयर किया है।
उन्होंने वीडियो में बताया है कि एक सेलिब्रिटी ग्राहक ने उन्हें 2,000 डॉलर (लगभग 1.63 लाख रुपये) का पिज्जा बनाने के लिए कहा है, जिसकी सामग्री खरीदने के लिए वह एरेवॉन सुपरमार्केट जाती है।
वीडियो में वह अंजीर, मशरूम पाउडर, बादाम, अंकुरित लस मुक्त आटा और अन्य महंगी सामग्रियां खरीदती हैं, जिसकी कुल कीमत 81,700 रुपये होती है।
पिज्जा टॉपिंग
24 कैरेट सोने के गुच्छे से की पिज्जा की टॉपिंग
अनोखा पिज्जा बनाने के लिए शेफ बेवस्की ने न्यूजीलैंड से 20,000 रुपये मूल्य के जैविक मनुका शहद और 16,000 रुपये मूल्य का कैवियार भी मंगवाया।
इसके अलावा शेफ ने बताया कि उन्होंने पिज्जा की टॉपिंग के लिए शाकाहारी पेस्टो का इस्तेमाल किया, जिसमें 24 कैरेट सोने के गुच्छे होते हैं।
शेफ ने पिज्जा की टॉपिंग के लिए पेस्टो के अलावा चेरी, टमाटर और साग का भी इस्तेमाल किया था।
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स ने कही ये बातें
शेफ ने इंस्टाग्राम पर पिज्जा से जुड़े 2 वीडियो पोस्ट किए हैं। एक में वह पिज्जा के लिए सामग्री खरीदते हुए नजर आ रही है, जबकि दूसरे में वह ग्राहक को पिज्जा परोसती हैं।
वीडियो में एक यूजर ने लिखा, 'इस पिज्जा की कीमत तो मेरे किराये से भी ज्यादा है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे तो यह बिल्कुल पागलपन लग रहा है। अमीर लोग अपना पैसा खर्च करने के लिए कैसे-कैसे विकल्प चुनते हैं।'
अन्य मामला
मध्य प्रदेश में मिलती है 24 कैरेट सोने वाली कुल्फी
मध्य प्रदेश के इंदौर के सर्राफा बाजार में प्रकाश कुल्फी नामक दुकान पर सोने की कुल्फी मिलती है, जिसकी कीमत 351 रुपये है।
विक्रेता खुद सोने की ढेर सारे गहने पहनकर सोने की कुल्फी बेचता है। वह स्टिक वाली कुल्फी को 24 कैरेट सोने की पत्ती में लपेटकर ग्राहक को बेचता है, जिसके कारण लोग इसे गोल्ड कुल्फी भी कहते हैं।
विक्रेता का कुल्फी को सोने से लपेटने का विचार ग्राहकों को काफी आकर्षित करने वाला है।