मेटा फिर करेगी कर्मचारियों की छंटनी, इतने लोगों की जा सकती है नौकरी
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मेटा आने वाले दिनों में और अधिक नौकरियों में कटौती की तैयारी कर रही है, क्योंकि कंपनी ने एक बार फिर अपने लाभ में कमी दर्ज की है। रिपोर्ट बताती है कि मेटा अपने निदेशकों और उपाध्यक्षों से उन कर्मचारियों की लिस्ट बनाने के लिए भी कह दिया है, जिन्हें नौकरी से निकाला जाएगा।
इतने कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी
मेटा छंटनी के इस राउंड में कितने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकलेगी, इस बारे में कोई सटीक जानकारी प्राप्त नहीं है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस बार भी लगभग 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। इस छंटनी से वही कर्मचारी प्रभावित होंगे, जिनका प्रदर्शन खराब रहा है। कंपनी ने पिछले साल फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित सभी प्लेटफार्मों से लगभग 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की थी, जिससे 11,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी।