
टेस्ट क्रिकेट: बुमराह की मौजूदगी और गैरमौजूदगी में कैसा रहा टीम का प्रदर्शन? जानिए दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अब तक कुछ साफ तय नहीं हो पाया है। इस सीरीज से पहले उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेलने की बात कही थी। इस बीच आइए बुमराह की मौजूदगी और गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।
हार
बुमराह के साथ भारतीय टीम को 23 मैच में मिली हार
बुमराह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उस समय से अब तक भारतीय टीम ने कुल 74 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में से 47 मैचों में बुमराह टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ 20 मुकाबलों में ही जीत मिल पाई है। 23 मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। बुमराह के साथ टीम का जीत प्रतिशत 42.55 का रहा है।
हार
बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का प्रदर्शन रहा है शानदार
बुमराह के गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने 27 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 19 मुकाबलों में जीत मिली है और टीम को सिर्फ 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 3 मुकाबले ड्रॉ हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 70.37 का है। इस सीरीज में भी बुमराह ने जो 2 टेस्ट मैच खेले हैं उसमें भारतीय टीम को हार मिली है। वहीं, उनके बिना टीम ने 1 टेस्ट मैच जीता है।
सीरीज
इस सीरीज में कैसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन?
इस सीरीज में बुमराह अब तक सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 2 टेस्ट में 12 विकेट झटके हैं और उनकी औसत 21 की रही है। तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच 8 दिन का अंतर होने से बुमराह का खेलना तय माना जा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 5/74 और दूसरी पारी में 2/38 के आंकड़े दर्ज किए थे। मैच भले भारत हार गया पर बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था।
करियर
बुमराह के टेस्ट करियर पर एक नजर
बुमराह ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 47 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 90 पारियों में 19.48 की उम्दा औसत के साथ 217 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 7 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है।