व्हाट्सऐप रोल आउट कर रही मेंशन ग्रुप फीचर, जानिए इसकी खासियत
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए मेंशन ग्रुप फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के साथ यूजर्स कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप के भीतर एक मैसेज शेयर करके अपने ग्रुप्स को बेहतर ढंग से हाइलाइट कर सकते हैं। कंपनी फिलहाल मेंशन ग्रुप फीचर को अपने iOS के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है और जल्द ही सभी यूजर्स इस नए फीचर का उपयोग कर सकेंगे।
कैसे काम करता है नया फीचर?
व्हाट्सऐप का नया मेनशन ग्रुप फीचर ट्विटर पर मौजूद या व्हाट्सऐप के सामान्य ग्रुप में मौजूद मेनशन फीचर के समान काम करता है। किसी कम्युनिटी का एडमिन इस फीचर के तहत मैसेज भेजते समय उस खास ग्रुप को (@ का उपयोग करके) कम्युनिटी अकाउंट में ग्रुप में मेंशन कर सकता है, जिसे वह हाईलाइट करना चाहता है। इसे अनाउंसमेंट ग्रुप से जुड़े यूजर्स के लिए यह समझना आसान होगा कि एडमिन किस विशेष ग्रुप के लिए मैसेज भेज रहा है।