स्पेन: महिला ने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर में पकाकर खाया अपने ही घुटने का हिस्सा
बहुत से लोगों को मांसाहारी खाना पसंद होता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी को खुद के शरीर का हिस्सा पकाकर खाते हुए देखा या सुना है? आप में से ज्यादातर लोगों का जवाब ना में होगा, लेकिन स्पेन में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वहां पाउला गोनू नामक एक महिला ने दावा किया है कि उसने अपने घुटने के एक हिस्से को पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर में पकाकर खा लिया। इससे सभी लोग हैरान हैं।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 वर्षीय पाउला गोनू सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं और उनके यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टिक-टॉक पर 310 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने हाल ही में 113 पॉडकास्ट पर दिए गए एक इंटरव्यू में हैरान करने वाला खुलासा किया है। पाउला ने बताया कि उनके घुटने में चोट लगी थी, जिसका ऑपरेशन करवाने के दौरान घुटने के मेनिस्कस को हटा दिया गया था, जिसे उन्होंने खाकर वापस से शरीर में रख लिया है।
हफ्ते भर तक शराब में डालकर रखा मेनिस्कस
पाउला ने कहा, "ऑपरेशन के दौरान घुटने को जोड़ने वाली 2 हड्डियों के बीच के मुलायम हिस्से को निकाल दिया गया था, लेकिन जब डॉक्टर ने निकाले गए मेनिस्कस को घर ले जाने का विकल्प दिया तो मैं बहुत खुश हो गई।" उन्होंने आगे कहा कि मेनिस्कस को खराब होने से बचाने के लिए उन्होंने उसे शराब में डालकर रखा था। करीब 1 हफ्ते के बाद उन्होंने अपने पार्टनर के साथ उसे स्पेगेटी में बनाकर खा लिया।
लोग जानवर की हड्डी खा सकते तो यह तो मेरे ही शरीर का हिस्सा है- पाउला
पाउला के मुताबिक, वह मेनिस्कस को खाना चाहती थी क्योंकि वह उनके ही शरीर का हिस्सा था। उन्होंने बताया, "जब लोग जानवरों की हड्डियों को खा सकते हैं तो फिर यह तो मेरे शरीर का ही हिस्सा था। इस कारण मेनिस्कस को स्पेगेटी में पकाकर मैंने उसे अपने शरीर में वापस डाल दिया है। इस स्पेगेटी का सेवन मैंने और मेरे पार्टनर ने मिलकर किया।"
यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाउला के अजीबोगरीब खुलासे के बाद लोग विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह जानकर पिछले कुछ मिनटों में मैने लगभग 1,000 बार उल्टी कर दी है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब तो मुझे बस सोशल मीडिया से संन्यास ले लेना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कहां से आते हैं ऐसे विचित्र लोग। क्या तुम्हें खाते वक्त उल्टी नहीं आई?'