ट्विटर से जल्द कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, एलन मस्क ने दी जानकारी
क्या है खबर?
ट्विटर CEO एलन मस्क अब इस प्लेटफॉर्म में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा देने की तैयारी में हैं।
मस्क ने पिछले साल ही "ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप" के लिए योजनाओं को हरी झंडी दिखाई थी। तब उन्होंने कहा था कि इस योजना के तहत ट्विटर में एन्क्रिप्टेड मैसेज (DMs), लॉन्गफॉर्म ट्वीट्स और पेमेंट जैसे फीचर दिए जाएंगे।
अब मस्क ने ट्वीट कर कहा कि जल्द ही यूजर्स ट्विटर के जरिए किसी से भी वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे।
ट्वीट
बिना नंबर दिए दुनिया में कहीं भी कर सकेंगे बात - मस्क
मंगलवार को किए ट्वीट में मस्क ने कहा कि ट्विटर के जरिए लोगों को अपना फोन नंबर दिए बिना दुनिया में कहीं भी बात कर सकेंगे।
ट्विटर पर आने वाला कॉलिंग फीचर मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम में दिए जाने वाले कॉलिंग फीचर की तरह ही होगा।
मस्क ने कहा कि इन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का वर्जन 1.0 बुधवार से ट्विटर पर उपलब्ध होगा। हालांकि, मस्क ने यह नहीं बताया कि कॉल इन्क्रिप्टेड होंगी या नहीं।
इमोजी
इंस्टाग्राम की तरह DMs पर रिएक्ट करने का मिलेगा ऑप्शन
कॉलिंग फीचर के साथ आने वाले ट्विटर को एलन मस्क ऐप का नया वर्जन बता रहे हैं।
नए वर्जन वाले ट्विटर में अब यूजर्स किसी भी मैसेज का रिप्लाई कर सकेंगे।
यूजर्स को इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप की तरह ही DMs पर रिएक्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
मैसेज रिएक्शन के लिए कंपनी कई इमोजी भी लाएगी।
DMs के फीचर के बारे में ट्विटर सपोर्ट ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।
अकाउंट
सालों से बंद अकाउंट्स को बंद करेगी ट्विटर
मस्क ने इसी सप्ताह एक और फैसला लिया है कि वह कई सालों से निष्क्रिय अकाउंट्स को बंद करेंगे।
सोमवार को एक ट्वीट में मस्क ने कहा कि ट्विटर सालों से बंद अकाउंट्स की पहचान करके उन्हें हटाएगी।
मस्क ने यह भी कहा कि ट्विटर से निष्क्रिय अकाउंट हटाए जाने के कारण यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या में भी कमी आएगी।
यूजर्स 30 दिन में कम से कम 1 बार लॉगइन कर अकाउंट्स बंद होने से बच सकते हैं।
लेगेसी
कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने हटाया है लेगेसी ब्लू टिक
कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने लेगेसी ब्लू टिक वाले सभी यूजर्स का ब्लू टिक हटा दिया है। अब ब्लू टिक के लिए यूजर्स को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होता है। हालांकि, ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को ब्लू टिक के अलावा कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।
वेब यूजर्स 650 रुपये और मोबाइल यूजर्स 900 रुपये प्रति महीने का चार्ज देकर ब्लू सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसका वार्षिक प्लान भी है। अब ब्लू टिक मिलना आसान हो गया है।