Page Loader
क्रेड के CEO कुणाल शाह ने बताई अपनी सैलरी, हुई आलोचना 
कुछ लोग कुणाल शाह की सराहना कर रहे हैं

क्रेड के CEO कुणाल शाह ने बताई अपनी सैलरी, हुई आलोचना 

Feb 27, 2023
01:43 pm

क्या है खबर?

क्रेड के CEO कुणाल शाह ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन आयोजित किया। इस दौरान एक यूजर ने पूछा, "CRED में आपकी सैलरी इतनी कम है? आप कैसे जीवित रहते हैं?" जवाब में शाह ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मुझे तब तक अच्छा वेतन मिलना चाहिए जब तक कंपनी लाभ में हो। क्रेड में मेरा वेतन 15,000 रुपये प्रतिमाह है और मैं जीवित रह सकता हूं, क्योंकि मैंने अपनी कंपनी फ्रीचार्ज को बेच दिया था।"

शेयर

यूजर ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

कुणाल शाह के प्रश्न और उनके द्वारा दिए गए उत्तर का स्क्रीनशॉट लेकर यूजर ने ट्विटर पर शेयर कर दिया। स्क्रीनशॉट के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, "करोड़ों में सैलरी लेने वाले CEO हैं तो हमारे पास कुणाल शाह हैं।" कुछ लोग शाह के इस कदम की सराहना कर रहे हैं, वहीं अन्य इसे टैक्स बचाने का एक तरीका बता रहे हैं। बता दें, क्रेड एक मोबाइल ऐप है, जिसे क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बनाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यूजर ने किया ट्वीट