
अमिताभ बच्चन ने खोला पुरानी यादों का पिटारा, साझा की अनदेखी तस्वीर
क्या है खबर?
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन पिछले छह दशकों से बड़े पर्दे पर लोगों के 'हीरो' बने हुए हैं। फिल्मों के अलावा अभिनेता अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
अब अमिताभ ने सोमवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी अनदेखी तस्वीर साझा की है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बहुत समय पहले की बात है। चाय??'
इस तस्वीर बॉलीवुड सितारों और उनके प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अमिताभ
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ पिछली बार पारिवारिक फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आए थे। इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, डेनी डेनजोंगपा, सारिका ठाकुर और बोमन ईरानी जैसे कलाकार दिखाई दिए थे। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
अब अमिताभ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ 'द इंटर्न' में अभिनय करते दिखाई देंगे।
पैन इंडिया फिल्म 'प्रोजेक्ट के' भी उनके खाते से जुड़ी है।